#हादसा

September 5, 2024

हिमाचल : घर से स्कूटी में तेल डलवाने निकली थी पूनम, परिजनों को मिली ऐसी खबर

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां मैहतपुर नगर में स्कूटी में तेल डलवाने जा रही महिला गाड़ी की चपेट में आ गई है। हादसे में महिला की मौत हो गई है। मृतका की पहचान 35 वर्षीय पूनम बाली के रूप में हुई है- जो कि कलसेहड़ा की रहने वाली थी।

स्कूटी में तेल डलवाने जा रही थी महिला

जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम पूनम अपनी स्कूटी में तेल डलवाने के लिए घर से निकली थी। इसी बीच ओद्योगिक क्षेत्र के पास सड़क किनारे खड़ी एक थार के चालक ने अचानक थार की खिड़की खोल दी। यह भी पढ़ें: HRTC कर्मियों की गंदी करतूत, चलती बस में छात्रा के साथ की छेड़छाड़

गाड़ी की चपेट में आई महिला

पूनम की स्कूटी थार से टकरा गई और सड़क के बीच डिवाइडर पर गिर गई। इसी दौरान पूनम मैहतपुर की तरफ से ऊना जा रही अन्य गाड़ी की चपेट में आ गई। हादसे में पूनम गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल ले गए, मगर नहीं बची जान

स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में पूनम को गंभीर हालत में ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचाया गया। मगर उपचार के दौरान पूनम ने दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: लेडी टीचर का कमाल, प्राइवेट स्कूल छोड़ बच्चे सरकारी स्कूल में ले रहे एडमिशन मामले की पुष्टि करते हुए ASP सुरेंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण पेश आया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख