#हादसा

September 9, 2024

हिमाचल : शेड बना रहे थे 2 सगे भाई, छोटे ने बड़े की आंखों के सामने ली अंतिम सांस

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से एक दुखद खबर सामने आई है। उपमंडल अंब के तहत ग्राम पंचायत कटौहड़ खुर्द में दो सगे भाई करंट की चपेट में आ गए। हादसे में एक भाई की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 29 वर्षीय परमजीत सिंह उर्फ मोनू के रूप में हुई है- जो कि वार्ड नंबर-1, कटौहड़ खुर्द का रहने वाला था।

छोटे भाई को बड़े ने बचाने का किया प्रयास

बताया जा रहा है कि परमजीत की चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई रणजीत उसे बचाने के लिए आया था। इस दौरान वह खुद भी करंट की चपेट में आ गया, लेकिन किसी तरह से उसका बचाव हो गया। मगर वो अपने भाई को नहीं बचा सका। यह भी पढ़ें: हिमाचल : कहता था- शादी करूंगा, 4 साल साथ में रखा फिर छोड़ दिया

खेत में शेड बना रहे थे दोनों भाई

जानकारी के अनुसार, परमजीत सिंह और उसका बड़ा भाई रणजीत सिंह घर के साथ खेत में शेड बनाने के कार्य में जुटे हुए थे। इसी दौरान परमजीत सिंह बिजली की तार के संपर्क आ गया।

बिजली की तार से लगा करंट

इसके बाद उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर रणजीत सिंह उसे छुड़वाने आया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। मगर किसी तरह से वह करंट से बच गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: मंत्री पर टिप्पणी करना पड़ा मंहगा, 6 कर्मचारियों के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाई सरकार

अस्पताल ले जाने से पहले हुई मौत

हादसे के बाद परिजनों द्वारा उसे सिविल अस्पताल अंब लाया गया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परमजीत की मौत के बाद से परिवार में मातम पसर गया है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अंब गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के संबंध में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख