ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में पांच साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है। जबकि, एक बच्ची और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृत बच्ची की पहचान पीहू के रूप में हुई है- जो कि अपने माता-पिता और बहन के साथ बाइक पर सवार होकर मंदिर जा रही थी।
डाक पार्सल वाहन और बाइक की टक्कर
फिलहाल, पीहू के माता-पिता और बहन अस्पताल में उपचाराधीन हैं। बच्ची की मौत के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तारी के कारण पेश आया है।
यह भी पढ़ें: शादी में कैटरिंग के लिए गए थे पांच यार: गहरी खाई में गिरी कार, 3 ही बच पाए
मंदिर माथा टेकने जा रहा था परिवार
बताया जा रहा है कि बीहड़ू क्षेत्र के डोहक गांव का रामपाल अपनी पत्नी मीरा देवी और दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर लठियाणी की ओर एक मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे। इसी दौरान मलांगड़ में उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। यहां उनकी बाइक की सामने से आ रहे डाक पार्सल वाहन के साथ जोरदार टक्कर हो गई।
5 साल की मासूम को मिली दर्दनाक मौत
हादसे में बाइक सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें वहां मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बंगाणा पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने 5 साल की मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जबकि, बाकी तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी नीतिका बनी लेफ्टिनेंट, AIIMS का एग्जाम भी किया क्वालीफाई
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों ही वाहन आमने-सामने से तेजी से आ रहे थे। इसी के चलते दोनों वाहनों की टक्कर हो गई।
गहनता से जांच कर रही पुलिस
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अनिल कश्यप ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा डाक पार्सल वाहन और चालक को कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।