#हादसा

August 12, 2024

झुग्गी-झोपड़ी में सो रहे थे मजदूर, रात में आई बाढ़- पांच की नहीं बच पाई जा.न

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल में लगातार हो रही तेज बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। वहीं, जिला ऊना के बाथू बाथरी इलाके में अचानक बाढ़ आने के कारण एक झुग्गी बस्ती में रहने वाले पांच मजदूर बाढ़ की चपेट में आए हैं। जिला प्रशासन द्वारा 3 शवों को निकाल दिया गया है, जबकि, दो की तलाश अभी भी जारी है।

बाढ़ की चपेट में आए 5 मजदूर

बाढ़ की चपेट में आए 5 लोगों में से 3 कि शिनाख्त कर दी गई है। मृतक बाथू बथरी नदी के किनारे झुग्गी बस्ती में रहने वाले प्रवासी मजदूर थे। यह भी पढ़ें: आज पैतृक गांव पहुंचेगी प्रवीण की पार्थिव देह, आ.तंकियों से लोहा लेते हुए थे शहीद

बाढ़ से हुआ करोड़ों का नुकसान

प्रभावित औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे संयुक्त निदेशक उद्योग, अंशुल धीमान ने कहा कि बाथू बथरी नदी में अचानक आई बाढ़ से क्षेत्र में सार्वजनिक और निजी बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ है। बाथू बाथरी औद्योगिक क्षेत्र को 100 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति हुई है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले के किनारे बनी औद्योगिक इकाइयों में अचानक पानी घुस गया । जिसके कारण करोड़ों का नुकसान हुआ है। कई बड़ी औद्योगिक इकाइयों को खासा नुकसान झेलना पड़ा है, वहीं, कई छोटे पैमाने की इकाइयां अचानक आई बाढ़ से प्रभावित हुई है। यह भी पढ़ें: HRTC की चलती बस में ड्राइवर से मारपीट, ढांक से टकराई- कई लोग थे सवार

अवैध खनन ने दिया आपदा को न्यौता

बाथू बाथरी औद्योगिक संघ के अध्यक्ष राकेश कौशल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि क्षेत्र में अवैध खनन के कारण स्थानीय नदी ने रास्ता बदल रही है, जिस कारण ये नुकसान देखने को मिला है । उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि बाथू बाथरी नाले को चैनलाइज किया जाए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख