#हादसा

August 11, 2024

खेतों की रखवाली करने जा रहे नंदलाल को बैल ने कुचला, नहीं बची जा.न

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में बेसहारा पशुओं की तादाद बढ़ती जा रही है। आमतौर पर हिमाचल की सड़कों पर कई बेसहारा पशु घूमते हुए नजर आते हैं। बहुत बार इन पशुओं के कारण बड़े-बड़े हादसे भी पेश आते हैं। कई बार तो यह बेसहारा पुश राहगीरों पर हमला कर देते हैं।

बेसहारा बैल ने किया हमला

ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से सामने आया है। यहां अपने खेतों की रखवाली करने जा रहे बिजली बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारी को एक बेसहारा बैल ने मौत के घाट उतार दिया है। मृतक की पहचान 63 वर्षीय नंदलाल के रूप में हुई है- दो कि रामनगर का रहने वाला था। यह भी पढ़ें: युवक के साथ मिलने आई थी युवती, सामने ही लगा दी नहर में छलांग

बुरी तरह से किया लहूलहुान

बताया जा रहा है कि नंदलाल सुबह अपने घर के पास खेतों में रखवाली के लिए जा रहा था। इसी बीच रास्ते में एक बेसहारा बैल ने अचानक उस पर हमला कर दिया। इस दौरान नंदलाल घायल होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद बैल लगातार हमला करता रहा- जिससे नंदलाल बुरी तरह से लहूलहुान हो गया। उधर, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कड़ी मशक्कत कर नंदलाल को बैंल के चुंगल से छुड़ाया। हमले में नंदलाल के सिर और छाती पर गंभीर चोटें पहुंची थीं। यह भी पढ़ें: अगले 6 दिन हिमाचल के लिए भारी, आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी

सेवानिवृत्त कर्मचारी को मिली दर्दनाक मौत

नंदलाल को गंभीर हालत में देखते हुए परिजनों उसे होशियारपुर अस्पताल ले जा रहे थे। मगर उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। नंदलाल कुछ साल पहले ही बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त हुआ था।

काम के सिलसिले में बाहर गया है बेटा

जानकारी देते हुए रामनगर के प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि गांववासियों ने मिलकर बैल को पकड़ लिया है। नंदलाल का बेटा काम के सिलसिले में कहीं बाहर गया हुआ है। उसके आने के बाद ही नंदलाल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख