#हादसा

December 1, 2024

हिमाचल: परिवार ने खो दिया कमाउ बेटा, धागा मिल में काम कर पालता था परिवार

शेयर करें:

बीबीएन (सोलन)। हिमाचल में आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के सोलन जिला के बीबीएन में भी हुआ है। यहां एक उद्योग में हुए हादसे में काम कर रहे एक कामगार की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं एक अन्य कामगार गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा एक धागा मिल में हुआ है।

मशीन की चपेट में आने से कामगार की मौत

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जिला बद्दी के तहत आते मानपुर थाना क्षेत्र के खेड़ा में मौजूद सिद्धार्थ स्पिनिंग मिल में एक हादसे में एक कामगार की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि काम करते समय दो कामगार मिल के डाई हाऊस में लगे हाईड्रो स्ट्रक्चर मशीन की चपेट में आ गए। जिससे एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल में यहां आंगनबाड़ी केंद्रों में निकली भर्ती, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल

मशीन पर काम करते हुए हादसा

मृतक व्यक्ति की पहचान अवदेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अवदेश अपनी ड्यूटी के दौरान जीन्स और शर्ट डाई हाऊस में काम कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक हाइड्रो स्ट्रक्चर मशीन की चपेट में आ गया। मशीन में फंसकर अवदेश बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसके साथ काम कर रहा दूसरा कामगार रामदुलारे भी घायल हो गया। यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार अब पीरियड आधार पर रखेगी शिक्षक, गेस्ट टीचर भर्ती पर हुआ था बवाल

एक की मौत दूसरा घायल

घटना की सूचना मिलते ही अन्य साथी कामगार मौके पर पहुंचे और घायल को तुंरत ही नालागढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि मिल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम ना होने से यह हादसा हुआ है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मंदिर के पास आया था चरस का सौदा करने, झाड़ियों में फेंक होने लगा फरार

सुरक्षा उपकरण ना होने से गई जान

बताया जा रहा है कि हाईड्रो स्ट्रक्चर मशीन के आसपास सुरक्षा घेरा नहीं बना था। इसके अलावा कंपनी द्वारा काम करने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराए गए थे। जिससे यह दुर्घटना घटी। मानपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में धारा 106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बच्ची को बहला-फुसला कर ले गया साथ, फिर की नीचता- मिली ऐसी सजा इस हादसे की पुष्टि करते हुए जिला पुलिस बद्दी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख