#हादसा

December 10, 2024

हिमाचल : बाइकों में हुई जोरदार टक्कर, बुझ गए दो घरों के चिराग- मची चीख-पुकार

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में दर्दनाक हादसा पेश आया है। औद्योगिक कस्बे बद्दी के ढेला चौक में दो मोटरसाइकिलों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में दोनों मोटरसाइकिल चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

दो मोटरसाइकिलों की टक्कर

हादसे में दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए हैं। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा बाइक चालकों की तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण पेश आया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : विवाहिता ने छोड़ी दुनिया, मायके पक्ष के आरोप पर सास गिरफ्तार मिली जानकारी के अनुसार, हादसा ढेला चौक में बीच सड़क पर पेश आया है। हादसे के वक्त दोनों मोटरसाइकिल आमने-सामने से आ रहे थे। इसी दौरान दोनों की जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों ही मोटरसाइकिलों की रफ्तार काफी तेज थी। तेज रफ्तार होने के कारण दोनों बाइक चालकों से बाइक ने संभली और जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों चालक बाइक समेत सिर के बल सड़क पर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल में पहली बार लोग देख सकेंगे विधानसभा का लाइव प्रसारण- जानें कैसे

मृतकों की पहचान

दोनों मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान-
  • अरुण निवासी मुरादाबाद
  • रवि सिंह निवासी कानपुर
यह भी पढ़ें : हिमाचल : माता-पिता ने खोया इकलौता सहारा, कमरे में मिली लाडले की देह मामले की पुष्टि करते हुए ASP अशोक वर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया। साथ ही मृतकों के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि हादसा मोटरसाइकिल चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण पेश आया है। फिलहाल, मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने लोगों से सावधानी से ड्राइविंग करने की अपील की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख