#हादसा

August 13, 2024

शिमला के संजौली में गिर गई निर्माणाधीन टनल, एंट्री गेट पर हुआ लैंडस्लाइड

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में एक टनल भरभरा कर गिर गई। निर्माणाधीन टनल के गिरने से अफरा-तफरी मच गई। निर्माणाधीन टनल के एंट्री गेट पर लैंडस्लाइड हुआ है। टनल के ऊपर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरा है।

जोरों-शोरों से चल रहा था टनल का काम

बताते चलें कि संजौली के चलौंठी में टिटरी टनल पर जोरों-शोरों से काम चल रहा था। जिसके बाद आज सुबह टनल ढह गई है। यह भी पढ़ें: नाले में मिली बाइक, 22 वर्षीय अभिषेक के बहने की आशंका- सर्च ऑपरेशन जारी

टनल गिरने का हो गया था पूर्वाभास

जानकारी के अनुसार, हाल ही में NHAI ने पहाड़ी की स्टेबलाइजेशन का काम किया था और 400 मीटर लंबी टनल की खुदाई का काम शुरू होना था। मगर खुदाई से पहले ही टनल के ऊपर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिर गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। यहां पिछले कल से ही चट्टाने गिरना शुरू हो गई थी। जिसके कारण सभी कर्मियों को काम रोकने को कहा गया था और मशीनरी को टनल से बाहर निकाल दिया गया था। यह भी पढ़ें: स्कूटी पर लिफ्ट लेकर घर जा रही थी रमा, ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर और…

तेज बारिश ने बिगाड़ा काम

जानकारी के अनुसार, टनल के पोर्टल को पक्का करने का काम चल रहा था। तेज बारिश होने के कारण पोर्टल पर लैंडस्लाइड हो गया। जिस कारण टनल गिर गई। हालांकि, हेलीपैड के पास बन रही इस टनल के गिर जाने के कारण साथ रहने वाले लोगों में डर बैठ गया है।

शिमला में चल रहा फोरलेन का काम

गौरतलब हैं कि शिमला में इन दिनों टनल बनने का काम चला है। मल्याणा से चलोंठी की ओर फोरलेन की टनल बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी था, लेकिन आज ये हादसा हो गया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख