रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां निगलुसरी के पास NH-5 पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में ट्रक सड़क से नीचे करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। हादसे के वक्त ट्रक में दो लोग सवार थे।
गहरी खाई में गिरा ट्रक
हादसे में ट्रक में सवार दोनों लोगों की दुखद मौत हो गई है। मृतकों की पहचान जय किशन और लोकेश कुमार के रूप में हुई है- जो कि जिला मंडी के करसोग के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें : विधायक खरीद-फरोख्त मामला: हेलीकॉप्टर कंपनी से शिमला में पूछताछ, खुले कई राज
अचानक बेकाबू हो गया ट्रक
जानकारी के अनुसार, ईंटों से लदा ट्रक नंबर HP25A9005 रामपुर से किन्नौर की तरफ आ रहा था। इसी बीच निगलुसरी के पास NH-5 पर अचानक ट्रक बेकाबू होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
ईंटों से लदा हुआ था ट्रक
हादसे में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों और होमगार्ड जवानों की मदद से कड़ी मशक्कत कर क्षतिग्रस्त वाहन तक पहुंचे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 8-IAS, 1-IFS का तबादला, जानिए किसे कहां मिली पोस्टिंग
दो को मिली दर्दनाक मौत
बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस टीम को एक शव ढांक में फंसा हुआ मिला। जबकि, दूसरा वाहन में ही फंसा हुआ था।
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
पुलिस टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया। मौत की खबर सुनने के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। मामले की पुष्टि करते हुए SHO भावानगर अजय ने बताया कि हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक के बेकाबू होने के कारण पेश आया है। फिलहाल पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।