कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक सड़क हादसा पेश आया है। रानीताल-मुबारिकपुर NH पर दरकाटा में एक तीखे मोड़ पर सीमेंट की राख से भरा ट्रक (वल्कर) पलट गया है। हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे के वक्त ट्रक में सिर्फ चालक ही सवार था।
ट्रक के आगे आया जंगली जानवर
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रक की स्पीड भी ज्यादा नहीं थी। मोड़ पर ट्रक के आगे जंगली जानवर आने के कारण ट्रक हादसे का शिकार हो गया। हादसे में करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में इस बार दस विषयों का होगा TET, शेड्यूल हुआ जारी
सीमेंट की राख से लदा था ट्रक
मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर विकास कुमार रोपड़ से वल्कर में सीमेंट की राख लोड करके नगरोटा बगवां फोरलेन के निर्माण कार्य के लिए लेकर जा रहा था। इसी दौरान देर रात जैसे ही वो दरकाटा क्षेत्र में पहुंचा तो एक तीखे मोड़ पर वल्कर के आगे अचानक जंगली जानवर आ गया। जबकि, सामने से एक कार भी आ गई।
सड़क पर पलटा ट्रक
कार और जंगली जानवर को बचाने के चक्कर पर ड्राइवर का वल्कर से संतुलन बिगड़ गया और वल्कर सड़क किनारे क्रेटवाल से टकराकर पलट गया। गनीमत रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में मां की ममता हुई शर्मसार, कुहल में पड़ी मिली नवजात बच्ची
ट्रक में फंस गया था ड्राइवर
इस हादसे में ड्राइवर वल्कर में फंस गया। उसने कड़ी मशक्कत कर खुद वल्कर का आगे का शीशा तोड़ा और क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकल कर आया। हादसे में उसे सिर और टांगों में गहरी चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क मार्ग पर बेसहारा पशुओं और जंगली जानवरों के कारण आए दिन सड़क हादसे पेश आते रहते हैं। यह जानवर अचानक भागते हुए गाड़ियों के सामने आ जाते हैं। जिससे ड्राइवर का गाड़ी पर से संतुलन बिगड़ जाता है और गाड़ी हादसे का शिकार हो जाती है। लोगों ने प्रशासन से जंगली और बेसहारा पशुओं का समाधान करने की मांग की है।