ऊना। हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही से सड़क हादसों में बीते कई दिनों से इजाफा दर्ज किया जा रहा है। लापरवाही के कारण कई वाहन चालक अपनी जान तक गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक ताज़ा मामला प्रदेश के जिला ऊना से सामने आया है। जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक के साथ एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। जिसमें जिला चंबा के बाइक सवार की मौत हो गई।
टायर चेक करने सड़क किनारे रुका था ट्रक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला ऊना के पुलिस थाना अंब के तहत आते नकड़ोह में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यह हादसा बीते कल शनिवार सुबह उस समय हुआ जब एक ट्रक चालक ने गाड़ी के टायर चेक करने के लिए ट्रक को सड़क किनारे रोका और टायर चेक करने लगा।
यह भी पढ़ें: पत्नी पर केरोसीन छिड़क लगा दी थी तीली, अब सारी उम्र जेल में काटेगा दोषी पति
इसी दौरान पीछे से एक बाइक तेज रफ्तार से आई और ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। बाइक के टकराने से बाइक चालक की मौत हो गई।
जिला चंबा का निवासी था मृतक
बुरी तरह जख्मी हुए बाइक चालक को 108 एम्बुलेंस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से अंब अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां प्रथामिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया। मगर वहां ले जाते समय बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: 17 साल की लड़की ने दिया बच्ची को जन्म, भगा कर ले गया था युवक
मृतक की पहचान यशपाल पुत्र होशियार सिंह उम्र 35 साल के रूप में की गई है। यशपाल जिला चंबा के तहत आते तहसील सलूणी के मंजीर का रहने वाला था।
परिजनों को सौंपा गया शव
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए SDPO अंब डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अपनी उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाकर, शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।