#हादसा

December 3, 2024

हिमाचल : गहरी खाई में गिरा सीमेंट से लदा ट्रक, नहीं बच पाया ड्राइवर

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बेहद दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। उपमंडल सुन्नी में एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया है। हादसे में ट्रक बुरी तरह से चकनाचूर हो गया है और ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

गहरी खाई में गिरा ट्रक

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ट्रक में सीमेंट लाद कर डिलीवरी देने जा रहा था। इसी बीच ट्रक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : टैक्सी में छुपाकर ले जा रहा था लाखों की चरस, पुलिस से हुआ सामना

ट्रक में लदा था सीमेंट

मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक सड़क हादसा सोमवार देर रात सुन्नी-लुहरी मार्ग पर मालगी गांव के पास पेश आया है। मगर हादसे की सूचना आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि ट्रक नंबर HP11-5762 सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था।

ड्राइवर को मिली दर्दनाक मौत

शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि ट्रक के बेकाबू होने के कारण ये हादसा पेश आया है। हादसे में ट्रक बुरी तरह से चकनाचूर हो गया था। घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त ट्रक में चालक का शव फंसा हुआ था। साथ ही मौके पर सीमेंट के बैग बिखरे हुए थे। यह भी पढ़ें : नहीं बाज आ रहे बाहरा यूनिवर्सिटी के छात्र, कमरे में घुसकर लॉ स्टूडेंट को पीटा

ट्रक में फंसा था शव

पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर स्थानीय लोगों की मदद से शव को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया। मृतक की पहचान 48 वर्षीय होशियार सिंह के रूप में हुई है- जो कि मंडी जिले के खलयाड़ गांव का रहने वाला था। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख