#हादसा

August 28, 2024

दोस्त के साथ ट्रैकिंग करने गया था अर्श, सांस लेने में हुई दिक्कत और...

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल मैक्लोडगंज के तहत अंतरराष्ट्रीय ट्रैकिंग स्थल त्रियुंड के साथ लगते नागडल में एक युवक की मौत हो गई है। युवक अपने दोस्तों के साथ ट्रैकिंग पर गया हुआ था। मृतक की पहचान 27 वर्षीय अर्श गुलेरिया के रूप में हुई है- जो कि शिमला का रहने वाला था।

दोस्तों के साथ आया था अर्श

बताया जा रहा है कि किसी ने मैसेज भेज कर पुलिस को युवक की तबीयत बिगड़ने और मौत होने की सूचना दी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और SDRF की टीमें शव को लाने के लिए रवाना हो गई। आज टीमें शव को लेकर धर्मशाला पहुंच गई हैं। यह भी पढे़ं: मनाली में फिर पकड़ी गई पंजाब की महिला: होटल में चल रहा था गंदा-खेल

पुलिस को रात में मैसेज में मिली सूचना

जानकारी के अनुसार, 26 अगस्त की रात को पुलिस को मैसज आया था कि चार दोस्त जन्माष्टमी पर नागडल में स्नान के लिए गए हुए थे। इस दौरान अर्श गुलेरिया की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसे सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। इसी के चलते कुछ देर में उसकी मौत हो गई।

लोकेशन पता लगाने में आई दिक्कतें

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जिस नंबर से मैसेज आया था, उसकी लोकेशन को ट्रैक करना शुरू किया। मगर नेटवर्क ना होने के कारण लोकेशन का पता करने में काफी दिक्कतें आई। जैसे ही लोकेशन ट्रैक हुई वैसे ही SDRF की 14 सदस्यों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। यह भी पढ़ें: मानसून सत्र- आज फिर हंगामे के आसार- विपक्ष सदन में उठाएगा ये मुद्दे मामले की पुष्टि करते हुए SP कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि SDRF और पुलिस जवानों की टीम शव को रेस्क्यू कर लिया है। आज शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। शुरुआती जांच में मौत का कारण सांस लेने में दिक्कत होना बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस टीम ने मृतक के दोस्तों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख