#हादसा

October 26, 2024

हिमाचल : जिस फौजी दोस्त को रेलवे छोड़ने आया था गौरव, उसी की सामने तोड़ा दम

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में जहां एक तरफ दिवाली की धूम मची हुई है। वहीं, दूसरी ओर सिरमौर जिले के एक घर का चिराग बुझ गया है। जिले के पांवटा साहिब से बेहद दुखद खबर सामने आई है। पांवटा साहिब के एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के वक्त युवक अपने दोस्त को कार में रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए जा रहा था।

युवक को मिली दर्दनाक मौत 

हादसे में युवक का दोस्त भी घायल हुआ है- जो कि CRPF में जवान है। मृतक की पहचान गौरव के रूप में हुई है-जिसकी उम्र 24 साल थी। गौरव एक निजी कंपनी में काम करता था। यह भी पढ़ें: हिमाचल : बचपन में खोई आखों की रोशनी, नहीं मानी हार, NET किया क्वालीफाई

फौजी दोस्त भी था साथ

मिली जानकारी के अनुसार, ये दर्दनाक कार हादसा हरियाणा के यमुनानगर जिले में पेश आया है। बताया जा रहा है कि गौरव घर से अपने फौजी दोस्त को यमुनानगर रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए आया था। इसी दौरान NH 903 पर अराइयांवाला गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली और उनकी कार में जोरदार टक्कर हो गई।

ट्रैक्टर और कार में जोरदार टक्कर

हादसा इतना भयानक था कि रास्ते में ट्रैक्टर-ट्राली और कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल में महिला ने 37 साल की उम्र में एक साथ जन्मे 3 बच्चे, सभी स्वस्थ

फौजी ने खोया दोस्त

उधर, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर हादसे का शिकार हुए दोनों युवकों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित किया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर भेज दिया। जबकि, घायल फौजी को भी उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवा दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल : ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी युवती, रास्ते में युवक ने की नीचता मामले की पुष्टि करते हुए प्रतापनगर थाने के जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख