सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर स्थित टोंस नदी में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। युवक अपने दो साथियों के साथ नदी में नहाने उतरा था। युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के दोनों दोस्तों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं।
तेज बहाव में फंसकर डूबा
जानकारी के अनुसार, युवक की मौत जिला सिरमौर के खोदरी माजरी गांव की टोंस नदी में डूबने के कारण हुई है। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय नितेश अपने दो साथियों के साथ नदी में नहाने के लिए उतरा था। इसी बीच वह नदी के तेज बहाव में फंसकर डूब गया।
यह भी पढ़ें: 23 साल थी विवाहिता की उम्र, पति और परिवार को रोता छोड़ गई
नितेश को डूबता देख उसके दोस्तों ने चिल्लाना शुरू किया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर नदी से नितेश को बाहर निकाला। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। नितेश ने नदी में ही दम तोड़ दिया था। मृतक नितेश पुत्र जगमोहन इंदनवान निवासी उत्तरकाशी, उत्तराखंड का रहने वाला था।
दोनों दोस्तों के बयान किए कलमबद्ध
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिंघपुरा पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: घर से करते थे नशा सप्लाई, 2 युवतियों समेत पकड़े गए छह लोग
पुलिस टीम ने नितेश के साथ नदी में नहाने आए उसके दोनों दोस्तों प्रमोद वसियाल पुत्र प्रताप वसियाल और समीर पुत्र दिनेश कुमार निवासी देहरादून के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
शरीर पर नहीं है चोट का कोई निशान
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। शुरुआती जांच में पुलिस को मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।