#हादसा

December 9, 2024

हिमाचल : बर्फ पर स्किड हुई कार, टिप्पर के नीचे घुसी- मची चीख-पुकार

शेयर करें:

लाहौल-स्पीति। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में रास्तों में फिसलन बढ़ गई है- जिस कारण सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीती जिले से सामने आया है। यहां एक कार बर्फ पर स्किड होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवलार थे।

बर्फ से कार हुई स्किड

हादसे में कार बर्फ से स्किड होकर टिप्पर से टकरा गई है। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि, कार सवार तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं और एक पूरी तरह सुरक्षित है। हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक साथ चार दुल्हनों ने किया गृह प्रवेश, अद्भुत नजारा देखने उमड़ी भीड़

ओवरटेक करते हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा रोहतांग टनल से आगे स्नो-गैलरी और पागल नाला के बीच पेश आया है। बर्फबारी के कारण सड़क पर फिसलन हो गई थी- जिससे सड़क पर गाड़ियों का जाम लगा हुआ था। इसी बीच दिल्ली नंबर गाड़ी DL-9CAT9501 गाड़ियों की लाइन को ओवरटेक करते हुए तेज रफ्तार से आगे निकली।

टिप्पर के नीचे घुसी कार

इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई और दूसरी लेन पर जाम में फंसे टिप्पर के साथ गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा टिप्पर के नीचे घुस गया। इससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से शादी में गया था बुजुर्ग, काफी देर तक गहरी ढांक में तड़पता रहा बेचारा

एक की मौत, 3 घायल

हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए रोहतांग अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी घायलों को कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक की पहचान भीषण गर्ग (49) के रूप में हुई है- जो कि दिल्ली का रहने वाला था। भीषण गर्ग दिल्ली में एक कंपनी का मालिक था। यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं में मिलेगा मक्की का आटा, जानें एक किलो पैकिंग का दाम

घायलों की पहचान

  • परवेज आलम
  • लेखराज
  • तरुण
बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार सभी लोग दिल्ली के मोहन गार्डन उत्तम नगर के रहने वाले हैं। हादसे के वक्त गाड़ी में पांच लोग सवार थे- जिनमें से पिछली सीट पर बैठा शख्स पूरी तरह सुरक्षित है। यह सभी लोग दिल्ली से हिमाचल घूमने आए थे। बीती शाम सब सिस्सू की तरफ से घूमने आए हुए थे। जहां से वापस लौटते वक्त इनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और इनके एक साथी की मौत हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घास लेने गई थी महिला, परिजनों को घासनी में मिली देह- उड़े होश मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि सड़क पर बर्फ का शीशा सा जम गया हैय़ ज्यादातर लोग बर्फ में भी आम दिनों की तरह ड्राइविंग करते हैं। जबकि, लोगों को ऐसे में ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए और धीमी रफ्तार के साथ ब्रेक का कम इस्तेमाल करके गाड़ी चलानी चाहिए।

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ना जाएं पर्यटक

विदित रहे कि, हिमाचल में हुए ताजा हिमपात के बाद हिमाचल पुलिस ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को ड्राइविंग करते हुए सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की है। साथ ही पहाड़ी रास्तों में बर्फ पर ध्यान से चलने की सलाह दी है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अचानक बर्फबारी हो जाती है। ऐसे में पुलिस द्वारा पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है। बीती शाम को हुए हिमपात के बाद लाहौल के ऊंचाई वाले इलाकों में कई पर्यटक जगह-जगह फंस गए थे- जिन्हें पुलिस द्वारा समय रहते सुरक्षित होटलों तक पहुंचाया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख