#हादसा

December 2, 2024

हिमाचल : हीरोपंती करना पड़ा महंगा, सड़क पर पलटी बाइक- 3 थे सवार

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जुब्बल क्षेत्र के पटसारी मोड़ पर एक मोटरसाइकिल हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त बाइक पर तीन लोग सवार थे। हादसे का शिकार हुए लोगों में 19 साल का एक युवक भी शामिल है।

हादसे का शिकार हुई बाइक

शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि हादसा बाइक चालक की तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण पेश आया है। हादसे के बाद से सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में शहीद हुआ वीर जवान, एक साल के मासूम ने खोया पिता

बाइक पर सवार थे तीन

जानकारी के अनुसार, तीन लोग उत्तर प्रदेश की बाइक नंबर UP11-CS3017 पर सवार होकर रोहडू की ओर जा रहे थे। इसी बीच पटसारी मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग बाइक से सड़क के बीच गिर गए।

घायलों की पहचान

हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीन घायल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। घायलों की पहचान-
  • सरिक मोहम्मद (19)
  • नूरदी (22)
  • कलीम (40)
यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजन कर रहे थे बेटे को फोन, मौसी को कमरे में पड़ी मिली देह वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाय। अभी तीनों घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं। हादसे के समय बाइक कलीम चला रहा था।

चालक की लापरवाही

पुलिस टीम ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि बाइक की स्पीड काफी तेज थी- जिसके कारण चालक बाइक से संतुलन खो बैठा और बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, घर के पास ही कर रहा था सैर मामले की पुष्टि करते हुए DSP रोहड़ू रविंद्र नेगी ने बताया कि सरिक के बयान के आधार पक पुलिस ने कलीम के खिलाफ BNS की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि युवकों की हीरोपंती के कारण उनकी जान भी जा सकती थी।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख