#हादसा

December 6, 2024

हिमाचल : स्कूटी सवार को घसीटते हुए ले गई कार, उड़ गए प्राण पखेरू

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में लापरवाही के चलते सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। लापरवाह वाहन चालकों के कारण कई घरों के चिराग बुझ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के जिला हमीरपुर से सामने आया है। जहां एक कार चालक की लापरवाही की वजह से एक स्कूटी सवार की जान चली गई।

नेशनल हाईवे-103 पर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, बीते कल वीरवार की शाम को हमीरपुर जिले के डिडवीं टिक्कर क्षेत्र में नेशनल हाईवे-103 पर एक अनियंत्रित कार ने दूसरी ओर से आ रही एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी सवार बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में मिली सरकारी कर्मचारी की देह, टैक्स डिपार्टमेंट में था तैनात

दुकान पर करता था काम

इस हादसे में मृतक शख्स की पहचान शेर सिंह के रूप में की गई है, जो कि धलोट का रहने वाल था और भिड़ा में एक दुकान पर काम करता था। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार व स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया साथ ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : भाई को कूरियर से चरस भेज रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सामने आई CCTV फुटेज

उधर, मामले के पुष्टि करते हुए SP हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पुलिस को CCTV फुटेज से पता चला है कि एक कार ने स्कूटी को टक्कर मारने के बाद एक अन्य चौपहिया वाहन को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख