#हादसा
January 24, 2025
हिमाचल: खड्ड में डूबा 17 वर्षीय आर्यन, चार दोस्तों के साथ गया था नहाने
शिमला में गर्मी से राहत पाने का खतरनाक प्रयास
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों गर्मी ने कहर बरपाया हुआ है। ऐसे में बहुत सारे लोग गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में नहाने के लिए उतर रहे हैं। हालांकि, बहुत सारे लोग हादसे का शिकार भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है।
यहां ठियोग उपमंडल के तहत बलग खड्ड में नहाने गए एक 17 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई है। युवक चौपाल से टियाली अपने मामा के घर रहने आया हुआ था।
यह भी पढ़ें: स्कूल बस के नीचे आया डेढ़ साल का मासूम, मां-बाप ने खो दिया बेटा
मिली जानकारी के अनुसार, जिला शिमला के चौपाल का रहने वाला 17 वर्षीय आर्यन अपने मामा के घर टियाली रहने आया हुआ था। इसी दौरान वह अपने चार दोस्तों के साथ बलग खड्ड में नहाने चला गया। वह अपने दोस्त श्रीराम और अरुण के साथ नदी में नहाने उतरा।
इसी बीच नदी में पानी का तेज बहाव हो गया। जिसमें यह तीनों दोस्त बहने लगे। जबकि, इनके दो अन्य दोस्त हर्ष और सूर्यांश खड्ड के किनारे खड़े थे। उनको बहता देख दोनों ने चिल्लाना शुरू किया। युवकों की चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तीनों युवकों को खड्ड से बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल ले गए। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने आर्यन को मृत घोषित कर दिया। जबकि, श्रीराम और अरुण का सिविल अस्पताल ठियोग में प्राथमिक उपचार किया गया। दोनों युवकों की हालत सामान्य बताई जा रही है। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : मां के दुपट्टे से खेल रहा था 8 साल का कार्तिक, नजर पड़ी तो…
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक की मौत डूबने के कारण हुई है। पुलिस टीम ने मृतक के दोस्तों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। फिलहाल, पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।