#हादसा

July 26, 2024

ओवरटेक करते पलटा टेंपो ट्रेक्स: सवार थे 15 लोग, मची चीख-पुकार

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां रोहड़ु उपमंडल में दोची के पास यात्रियों से ओवरलोड टेंपो ट्रेक्स सड़क पर पलट गया है। हादसे के वक्त टेंपो में 15 लोग सवार थे। जिसमें 12 लोग, दो बच्चे और वाहन चालक शामिल है।

सड़क पर पलटा टेंपो

हादसे के वक्त टेंपो सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के दौरान टेंपो ने सड़क पर तीन-चार पलटे लिए और गिर गया। गनीमत रही कि टेंपो नीचे खाई में नहीं गिरा।

यह भी पढे़ं: लेंटर डाल रहे मिस्त्री को लगा करंट, छोड़ गया दुनिया, पसरा मातम

ओवरटेक करते पेश आया हादसा

हादसे में कुल 15 लोग घायल हुए हैं। कुछ सवारियों को हल्की व कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रोहडू पंहुचाया गया है। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार में ओवरटेक करते समय चालक के नियंत्रण खो जाने से पेश आया है।
जानकारी के अनुसार, रोहड़ू जुब्बल के दोची में वीरवार दोपहर टेंपो ट्रेक्स नंबर HP01A440 शिमला से रोहडू की ओर सवारियों को लेकर आ रहा था। इसी बीच दोची के पास एक बस और ऑल्टो कार ने ट्रेक्स को ओवरटेक किया। इस दौरान सिधी तरफ के टायर का चक्का खुल गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर 4-5 बार पलट गई।

दो बच्चों समेत 12 लोग हुए घायल

गनीमत यह रही कि सामने या पीछे की तरफ से कोई और वाहन नहीं आया- नहीं तो कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था। हादसे में टेंपो सवार सभी लोगों को चोटें आई हैं।

घायलों की पहचान

रमेश (34) गांव चिडगांव

विक्रम (30) गांव हांऊचली

मोहन सिंह (45) गांव टिक्कर बल्ह मंडी

कपिल चौहान (40) गांव खिलाडगी

विशन देवी (54) गांव बटाडी

प्रदीप (50) गांव अंबोटा ऊना

हेमा (24) गांव झलवाडी

उर्मिला (23) गांव डोडरा क्वार

शारुन (4) गांव डोडरा क्वार

नरेशी (28) गांव रामपुर

रिया (5) गांव रामपुर

सुरेश चंद (45) जुब्बली चौपाल

सुषमा (48) गांव धगोली

दीवान सिंह (49) गांव झटवाडी

वाहन चालक गौरव (32) कृष्णा काटेज नाभा हाऊस शिमला

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख