#हादसा

December 9, 2024

हिमाचल : बर्फ में फंसी स्कॉर्पियो को निकालने लगा शिक्षक, नहीं लगी ब्रेक- खाई में गिरी

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू होते ही गाड़ियां सड़क हादसों का शिकार होने लगी है। बीते कल हुए ताजा हिमपात के बाद अभी भी तक बर्फ गाड़ियां फिसल गई है। जिसके कारण दो लोगों की मौत भी हो गई। जबकि, चार लोग घायल हुए हैं।

शिक्षक को मिली दर्दनाक मौत

ताजा माला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से सामने आया है। यहां नौहराधार क्षेत्र के साथ लगते चौरस में एक स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हुई है। इस हादसे में एक शिक्षक की मौत हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, दो घरों ने खोए जवान बेटे- पसरा मातम

बर्फ में फंस गई स्कॉर्पियो

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब साढ़े 11 बजे चार लोग स्कॉर्पियो नंबर HP14C4580 में सवार होकर कुपवी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान चौरास के पास बर्फबारी के चलते उनकी गाड़ी सड़क में फंस गई। ऐसे में गाड़ी में से दो लोग उतर कर गाड़ी को धक्का मारने लगे।

अंदर बैठे थे दो लोग

इसी बीच ड्राइवर से ब्रेक नहीं लगी और गाड़ी ने अचानक रफ्तार पकड़ ली। गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधा गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि, गाड़ी में सवार दूसरा व्यक्ति छिटक कर गाड़ी से बाहर गिर गया। जिस कारण उसकी जान बच गई, लेकिन वो घायल हो गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : लाल जोड़ा पहन पत्नी ने शहीद पति को किया विदा, मां ने पहनाया नोटों का हार

गाड़ी में फंस गया था वेद

मृतक की पहचान वेद प्रकाश के रूप में हुई है- जो कि शिमला के कुपवी का रहने वाला था। वेद प्रकाश पेशे से शिक्षक था। वर्तमान में वेदप्रकाश शर्मा अपनी सेवाएं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफलाह में बतौर शारीरिक शिक्षक दे रहा था। वेद प्रकाश कबड्डी का भी बेहतरीन खिलाड़ी था। घायल की पहचान राजेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी के खाई में गिरने के बाद वेद प्रकाश गाड़ी में ही फंस गया- जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त गाड़ी वेद प्रकाश चला रहा था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में लगी आग, तीन बच्चों और दंपति समेत पांच झुलसे मामले की पुष्टि करते हुए DSP संगड़ाह मुकेश ने बताया कि पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर क्षतिग्रस्त वाहन से शव को बाहर निकाल कर सड़क तक लाया। पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुीरू कर दी है।

टिप्पर के नीचे घुसी गाड़ी

विदित रहे कि, बीते रात लाहौल-स्पीति में पर्यटकों की गाड़ी स्किड होकर टिप्पर के नीचे घुस गई। हादसे में एक ही मौत हो गई। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के वक्त गाड़ी में पांच लोग सवार थे- जिनमें से पिछली सीट पर बैठा शख्स पूरी तरह सुरक्षित है। यह सभी लोग दिल्ली से हिमाचल घूमने आए थे। बीती शाम सब सिस्सू की तरफ से घूमने आए हुए थे। जहां से वापस लौटते वक्त इनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और इनके एक साथी की मौत हो गई। यह भी पढ़ें : दो सरकारी विभागों में टकराव, खामियाजा भुगत रही जनता- जानें पूरा मामला

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ना जाएं पर्यटक

आपको बता दें कि हिमाचल में हुए ताजा हिमपात के बाद हिमाचल पुलिस ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को ड्राइविंग करते हुए सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की है। साथ ही पहाड़ी रास्तों में बर्फ पर ध्यान से चलने की सलाह दी है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अचानक बर्फबारी हो जाती है। ऐसे में पुलिस द्वारा पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख