#हादसा

September 18, 2024

रसोइये का काम कर पाल रहा था परिवार, श्राद्ध का खाना बनाते कुकर में हुआ धमाका

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर स्थित भोरंज उपमंडल की कक्कड पंचायत में श्राद्ध का खाना बनाते समय बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में रसोइये की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद पूरा परिवार शोक ग्रस्त हो गया है।

श्राद्ध का खाना बनाने आया था कुक

बताया जा रहा कि ज्ञान चंद पुत्र कांशी राम, गांव परनोह तहसील सरकाघाट को भडथू गांव में दीनानाथ के घर पर श्राद्ध का खाना बनाने के लिए बुलाया गया था। यह भी पढ़ें: दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, बिजली विभाग की गलती? द्वितीय श्राद्ध का खाना बनाते वक्त सुबह 9 बजे ज्ञान चंद द्वारा दाल को गैस पर पकाने के लिए कुकर में रखा। थोड़ी देर बाद कुकर में सीटी बजने के बाद कुक ने कुकर को उठाकर साइड में रखने की कोशिश की और उसी समय कुकर में धमाका हो गया।

प्रेशर कुकर फटने से मौत

अचानक कुकर का ढक्कन फटकर रसोइये के मुंह व छाती पर लगा। जिसके बाद ज्ञान चंद बेसुध हो गया। जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल भोरंज ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें: बिजली महादेव रोपवे को मिली मंजूरी, ग्रामीणों का विरोध जारी रसोइये की मौत की खबर सुनकर श्राद्ध देने वाला परिवार भी सदमे में है। बताया जा रहा है कि कुकर के धमाके ने ही रसोइये की जान ले ली।

रसोइये का काम कर पाल रहा था परिवार

मृतक रसोइया गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। उसकी 2 बेटियों की शादी हो गई है और एक बेटा अभी अविवाहित है। रोजी रोटी के लिए कुक की नौकरी करता था और बड़े समारोह में खाना बनाता था। मृतक के भाई शेर सिंह ने बताया कि ज्ञान चंद कई सालों से रसोइये का कार्य कर रहा था और परिवार का पालन पोषण इसी काम से होता था। यह भी पढ़ें: जिसपर विश्वास कर थमाई कार की चाबी, वही निकला चोर

सदमें में परिवार

वहीं, परिवार को विश्वास नहीं हो रहा है कि रोजी-रोटी कमाने गया उनके परिवार का सदस्य अब उनके बीच नहीं है। उधर, भोरंज थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने घटना की पृष्टि की है। पोस्टर्माटम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख