शिमला। हिमाचल प्रदेश के सुन्नी में डैम क्षेत्र में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान रविवार सुबह एक शव बरामद किया गया है। हालांकि, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव किसी महिला का बताया जा रहा है।
मृतका की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है। महिला के कानों में टॉप्स पड़े हुए हैं। रेस्क्यू टीम ने शव को CHC सुन्नी में पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:
हिमाचल की बेटी डॉ. थनेश्वरी बनीं बागवानी ऑफिसर, IIM में देंगी सेवाएं
क्षत-विक्षत मिला महिला का शव
बताया जा रहा है कि महिला के चेहरे पर काफी चोटें लगी हुई हैं। महिला की एक टांग शरीर के हिस्से के साथ नहीं है। इसके अलावा महिला के सिर का ऊपरी हिस्सा भी नहीं है।
पड़ा था डैम के किनारे
जानकारी के अनुसार, सुबह सात बजे स्थानीय लोगों को डैम के किनारे पर एक शव दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत इस बाबत रेस्क्यू टीम को सूचित किया। वहीं, सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन में लगी टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढे़ं: रोड़ बहाल कर JCB पर घर लौट रहा था मल्टी टास्क वर्कर, रास्ते में हुआ…
नहीं हो पाई शव की शिनाख्त
DC शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है। शुरुआती जांच में शव हाल ही का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
बाढ़ ने तबाह किया पूरा गांव
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई को भारी बारिश से हुई तबाही ने कई परिवारों को कभी ना भूलने वाले गम दे दिए हैं। शिमला और कुल्लू की सीमा पर समेज गांव में बादल फटने के बाद 36 लोग लापता हैं। समेज गांव में आई बाढ़ ने पूरे गांव को तबाह कर दिया है।
यह भी पढ़ें: लेह में शहीद हुआ हिमाचल का शुभम, डेढ़ महीने पहले आया था घर
चौथे दिन भी तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम
लापता लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। समेज में चौथे दिन लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू दल के जवान जुटे हुए हैं। वहीं, अभी सुन्नी में एक शव बरामद हुआ है। मौके पर छह पोकलेन मशीनें, लाइव डिटेक्टर डिवाइस और स्निफर डॉग के साथ करीब 300 जवान लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।