#हादसा

September 5, 2024

हिमाचल : चलती गाड़ी के आगे आए कुत्ते, बुझ गया घर का इकलौता चिराग

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में एक सड़क हादसे में युवक की दुखद मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक की गाड़ी के आगे कुछ कुत्ते आ गए थे। जिन्हें बचाने के चक्कर में उसने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया और खुद काल का ग्रास बन गया। मृतक की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई है- जो कि चंदपुर का रहने वाला था।

इकलौता बेटा था प्रदीप

बताया जा रहा है कि प्रदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। बेटे की अचानक हुई मौत के बाद से परिवार सदमे में हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल : स्कूली बच्चा मस्ती में फुला रहा था गुब्बारा, गले में फंसा- हालत नाजुक

गाड़ी के सामने आ गए कुत्ते

जानकारी के अनुसार, प्रदीप अपनी कार से संतोषगढ़ से ओर से टाहलीवाल की तरफ जा रहा था। इसी बीच टाहलीवाल में ड्रीम लैंड पैलेस के पास सड़क पर अचानक कुत्ते आ गए। कुत्तों को बचाने के चक्कर में प्रदीप ने कार पर से नियंत्रण खो दिया।

कुत्तों को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

इस दौरान उसकी कार किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई। कार की रफ्तार तेज होने के चलते कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और प्रदीप बीच में ही दब गया। हदासे के बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा उसे निकाल कर संतोषगढ़ अस्पताल ले जाया गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल : मनरेगा पर जा रही थी 6 महिलाएं, पलट गई पिकअप जीप

बुझ गया घर का चिराग

जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल ऊना रेफर कर दिया। इसी दौरान रास्ते में प्रदीप की मौत हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए टाहलीवाल पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह भी पढ़ें: HRTC कर्मियों की गंदी करतूत, चलती बस में छात्रा के साथ की छेड़छाड़ उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर अक्सर कुत्तों के झुंड घूमते हुए दिखाई देते हैं। कुछ कुत्ते आने-जाने वाले लोगों या वाहनों को कुछ नहीं करते हैं। मगर कुछ कुत्ते वाहनो के पीछे भागते हैं। बहुत सारे इलाके से ऐसे भी मामले सामने आए हैं जब गली-मोहल्ले में बैठे कुत्तों द्वारा बच्चों व बड़ों पर हमला किया गया हो। वहीं, अब इस हादसे में कुत्तों की वजह से एक घर का चिराग बुझ गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख