सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां गिरिपार क्षेत्र में 31 वर्षीय युवक की खाई में गिरने के कारण मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद से उसकी विधवा मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इकलौते बेटे की मौत से मां बेसुध हो गई है।
मां से छिन गया इकलौता सहारा
बताया जा रहा है कि युवक के पिता की बहुत पहले की मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद महिला ने अकेले अपने इकलौते बेटे का बेटे का पालन-पोषण किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दसवीं पास के लिए निकली नौकरी, जानिए कब और कहां होंगे इंटरव्यू
ट्रक चलाता था रोशन
मिली जानकारी के अनुसार, धार चुलडिया क्षेत्र का रहने वाला 31 वर्षीय रोशन कुमार शिमला के दालड़ाघाट में ट्रक चलाता था। इन दिनों वो अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए घर आया हुआ था। बीते कल वो अपने साथियों के साथ गाड़ी में किसी काम से सतौन आया हुआ था।
गहरी खाई में गिरा
इसी दौरान देर शाम को सतौन से वापस घर लौटते समय नैरा ढांग के पास वो शौच करने के लिए उतरा। इसी बीच अचानक उसका पैर फिसला और वो गहरी खाई में गिर गया। मौके पर मौजूद रोशन के साथियों ने उसे तलाश, लेकिन अंधेरा होने के कारण उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर के पास चारा लाने गई थी महिला, पेड़ से गिरी- नहीं बच पाई जा.न
झाड़ियों के बीच पड़ा मिला
इसके बाद उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस और आसपास के ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने रोशन के दोस्तों की रोशन को तलाशने में मदद की। कुछ देर ढूंढने के बाद उन्हें रोशन खाई में झाड़ियों के बीच पड़ा मिला।
रोशन के दोस्तों ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह रोशन को गहरी खाई से सड़क तक पहुंचाया और अस्पताल ले गए। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खंभे से बाइक की जोरदार टक्कर, दोस्त के सामने युवक ने ली अंतिम सांस
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिवार को भी हादसे की सूचना दी। बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद विधवा मां के पैरों तले जमीन खिसक गई।
विधवा मांं हुई बेसुध
बताया जा रहा है कि रोशन की मां शांति देवी ने पति की मौत के बाद अकेले अपने बेटे का पालन-पोषण किया। मगर उसे क्या पता था उसके बुढ़ापे का सहारा उसे इस तरह अकेला छोड़ कर चला जाएगा। बेटे की मौत के बाद मां घर पर अकेली रह गई है। बेटे की मौत के बाद से शांति देवी बेसुध हो गई है। आसपास के लोग और करीबी रिश्तेदार बेसहारा मां को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। युवक की मौत के बाद पूरे गांव में दुख का माहौल है।
यह भी पढ़ें : साल 2025: जनवरी में आधा महीना बैंकों पर लटका रहेगा ताला, जानें कब-कब
मामले की पुष्टि करते हुए DSP मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस टीम ने मृतक के दोस्तों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।