मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के जोगिंद्रनगर का जवान जम्मू-कश्मीर में हुई मुठभेड़ में शहीद होने का समाचार प्राप्त हो रहा है। बताया जा रहा है कि शहीद जवान का नाम विनय कुमार है जो बीते 2 दिन पहले जम्मू-कश्मीर में एक मुठभेड़ में घायल हो गए था।
शोक की लहर
शहीद जवान जोगिंद्रनगर के ग्राम पंचायत पिपली के गाँव पोहल के निवासी थे। शहीद के पिता रवि सिंह को इस बारे में बटालियन से खबर मिली है। जिसके बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं, आसपास के क्षेत्र के लोग भी शहीद के घर पर जुटना शुरू हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: 15 महीने में 3 करोड़ का लेनदेन- शशि महात्मा से पुलिस ने उगलवाए कई राज
इलाज के समय तोड़ा दम
बता दें कि विनय तीन दिन पहले जम्मू-कश्मीर में एक मुठभेड़ में घायल हो गए थे । सूचना मिलने के बाद शहीद के पिता भी जालंधर के लिए रवाना हो गए थे। जिसके बाद उन्हें जालंधर कैंट में अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां इलाज के समय उन्होंने अपना दम तोड़ दिया। उधर, परिवार का खबर सुनकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 50 साल बाद चूड़धार में होगा शांद महायज्ञ, 5 क्विंटल फूल से सजेगा मंदिर
आज शाम पहुंचेगी पार्थिव देह
बताया जा रहा है कि शहीद की पार्थिव देह आज शाम उनके पैतृक गांव में पहुंचेगी। वहीं, अंतिम यात्रा के लिए परिवार तैयारियों में जुट चुका है। बताया जा रहा है कि कल राजकीय सम्मान के साथ विनय को विदाई दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: दिवंगत वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के लिए आखिर मिल ही गई जगह- जानें कहां लगेगी
बेटे के शहीदी की खबर पाकर पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, रिश्तेदार परिवार को ढांढस बंधाने के लिए पहुंच रहे हैं।