सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां नालागढ़ के बरोटीवाला स्थित ग्रोवेल कंपनी में लोहे के गेट के नीचे दबने से एक कर्मचारी की मौत हो गई है। मामले में कंपनी पर लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं।
कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के रहने वाले संदीप सिंह ने बरोटीवाला पुलिस में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके आधार पर पुलिस ने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: ‘हिमाचल रेलवे को मोदी सरकार ने दिया दिल खोल कर पैसा, रोड़ा बन रही सुक्खू सरकार’
लोहे के गेट के नीचे दबा कर्मी
संदीप सिंह ने बताया कि कंपनी में काम करते समय राकेश कुमार लोहे के गेट के नीचे दब गया। हादसे में उसके सिर और माथे पर गहरी चोटे आईं। इसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था। मगर उसने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
कंपनी पर लगे ऐसे आरोप
संदीप का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को हेलमेट, ग्लव्स और सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते हैं। अगर यह सब होता तो राकेश की जान बच सकती थी। वहीं, संदीप की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ग्रोवेल कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरु कर दी है।
पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें