शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक दुखद खबर सामने आई है। दिवाली से ठीक एक दिन पहले यहां रोहड़ू उपमंडल में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में बोलेरो जीप गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त बोलेरो में कुल 6 लोग सवार थे।
गहरी खाई में गिरी बोलेरो
हादसे के वक्त बोलेरो में सवार सभी लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरने के कारण गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें : सहम उठा हिमाचल- घर के बाहर सैर कर रहे बाप-बेटे पर चली अंधाधुंध गोलियां
6 लोग थे सवार
इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि, बोलेरो के चालक समेत उसमें सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक की पहचान पुनीत शांडिल के रूप में हुई है- जो कि सोलन जिले का रहने वाला था।
अपनी गाड़ी साइड की पार्क
मिली जानकारी के अनुसार, ये दर्दनाक हादसा बीती देर रात जंगलिख क्षेत्र में पेश आया है। हादसे का शिकार हुए चौपाल के रहने वाले मुकेश ने पुलिस को बयान दर्ज करवाया है। मुकेश ने बताया कि बीते कल वो अपनी गाड़ी में पुनीत शांडिल और अन्य चार लोगों के साथ जंगलिख की ओर जा रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : साइकिल पर घर जा रहा था शख्स, रास्ते में ट्रक ने कुचला
इसी दौरान जंगलिख पुल के पास उन्होंने अपनी गाड़ी साइड में लगा कर वहां से गुजर रही बोलेरो कैंपर नंबर HP10C-0880 में लिफ्ट ली। बोलेरो में चालक हेमराज समेत चार लोग सवार थे। मुकेश ने बताया कि वो और पुनीत बोलेरो के पिछले हिस्से में बैठे हुए थे।
गहरी खाई में गिरी बोलेरो
इसी बीच रात करीब 11 बजे मोड़ पर हेमराज का बोलेरो पर से संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पुनीत की मौत हो गई। जबकि, उसमें सवार बाकी सभी लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो पैराग्लाइडर्स ने गंवाई जा*न, ये बताया जा रहा कारण
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल, हादसे के असली कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।