मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बालीचौकी में एक युवक की बर्फ पर फिसलकर मौत हो गई है। घटना के वक्त युवक जंगल में लकड़ी लाने गया हुआ था। युवक की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
परिवार ने खोया इकलौता सहारा
बताया जा रहा है कि युवक अपने माता-पिता का इकलौता चिराग था। कुछ साल पहले ही युवक की शादी हुई थी। युवक की मौत के बाद पूरे परिवार व गांव में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं में उड़द की दाल हुई सस्ती, यहां जानिए नए दाम
जंगल में गया था लकड़ियां लाने
मिली जानकारी के अनुसार, कुटरनी गांव का खेमराज जंगल में लकड़ियां लाने के लिए गया हुआ था। इस दौरान बर्फ पर उसका पैर फिसला और वो एक पेड़ से टकरा गया। इस घटना में खेमराज गंभीर रूप से घायल हो गया।
बर्फ पर फिसला पैर
घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा खेमराज को तुरंत प्राथिमक उपचार के लिए थाची अस्पताल पहुंचाया। जहां से फिर उसे एंबुलेंस की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवाईं लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खेमराज की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। खेमराज अपने परिवार का इकलौता सहारा था और लाडला भी था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में चरस बेचने आया था युवक, किराए के कमरे में छुपाई थी बड़ी खेप
मामले की पुष्टि करते हुए बालीचौकी पुलिस चौकी प्रभारी राम कृष्ण ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्मटम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से बर्फबारी वाले क्षेत्रों मे ना जाने की सलाह दी है और सावधानी बरतने की अपील की है।