सिरमौर। हिमाचल प्रदेश ने पिछले एक महीने में अपने करीब दस वीर जवानों को खो दिया है। अब प्रदेश के सिरमौर जिले का 26 वर्षीय जवान प्रवीण शर्मा शहीद हो गया है। प्रवीण शर्मा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुआ है।
अनंतनाग में शहीद हुआ हिमाचल का प्रवीण
प्रवीण शर्मा भारतीय सेना के ऑपरेशन रक्षक का हिस्सा थे। देर शाम भारतीय सेना ने शहीद प्रवीण के परिवार को उनकी शहादत की सूचना दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी डॉ. थनेश्वरी बनीं बागवानी ऑफिसर, IIM में देंगी सेवाएं
मां-बाप से छिन गया सहारा
प्रवीण शर्मा राजगढ़ उपमंडल के हाब्बन क्षेत्र स्थित पालू गांव के रहने वाले थे। प्रवीण अपने पीछे मां रेखा शर्मा और पिता राजेश शर्मा को छोड़ गए हैं। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ रही है।
दो महीने बाद रखी थी शादी
प्रवीण अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। प्रवीण की दो महीने बाद शादी रखी गई थी। प्रवीण के शहीद हो जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जानकारी के अनुसार, सिरमौर प्रशासन को फर्स्ट पैरा के प्रवीण शर्मा की शहादत की सूचना मिली थी। इसके बाद शहीद प्रवीण शर्मा के परिवार को संपर्क किया गया। शहीद की पार्थिव देह दोपहर बाद ऑपरेशन क्षेत्र से लिफ्ट करने की कोशिश शुरु कर दी गई थी। मगर आज पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ें: खेतों की रखवाली करने जा रहे नंदलाल को बैल ने कुचला, नहीं बची जा.न
बताया जा रहा है कि पार्थिव देह को पहले चंडीगढ़ लाया जाएगा और फिर वहां से देह पैतृक गांव भेजी जाएगी। नाहन के स्टेशन हेडक्वार्टर को शहीद प्रवीण के अंतिम संस्कार के लिए उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
ग्रेनेड फेंका और की गोलीबारी
मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के गडोल में घिरते देख आंतकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में प्रवीण शहीद हो गए। जबकि, अन्य चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: अपने दो साथियों के साथ काम से लौट रहा था सरकारी ठेकेदार, खाई में गिरी गाड़ी
आतंकी मुठभेड़ में प्रवीण ने दी शहादत
मुठभेड़ के बाद से भारतीय सुरक्षाबलों ने तमाम रास्ते बंद कर दिए हैं और आतंकियों को मारने का अभियान तेज कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, यह वहीं आतंकी दल है- जिसने जम्मू-कश्मीर के डोडा में सैन्य दल पर हमला किया था और फिर फरार हो गए थे।
क्या है ऑपरेशन रक्षक?
ऑपरेशन रक्षक जून 1990 में जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद के चरम पर शुरू किया गया एक आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन है। शहीद प्रवीण शर्मा को भी इसके लिए चुना गया था।