सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश ने तबाही मचाई है। बीती रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के चलते सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में बारिश ऐसा कहर बन कर बरसी कि एक व्यक्ति की घराट में जिंदा दफन होने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान रंगीलाल (70) पुत्र कांसिया राम निवासी हटवाल के रूप में हुई है।
घराट में जिंदा दफन हुआ व्यक्ति
बताया जा रहा है बारिश चलते राजपुर, अंम्बोया में बहुत नुक्सान हुआ है और दाना खड्ड में पानी के साथ आए मलबे से हटवाल गांव में खड्ड पर बने 4 घराट ध्वस्त हो गए हैं। बारिश के थमने के बाद ग्रामीणों ने मलबा हटाकर रंगीलाल के शव को बाहर निकाला है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का एक और युवक झील में डूबा, साथियों के साथ गया था पिकनिक मनाने
बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 25 से 27 सितंबर तक राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर खराब मौसम 29 सितंबर तक बना रह सकता है, लेकिन 30 सितंबर से मौसम साफ होने की उम्मीद है।
हिमाचल के कई जिलों में आज तेज़ बारिश का अलर्ट जारी है। प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, हमीरपुर सहित कई अन्य जिलों में तेज़ बारिश हो रही है। कई जिलों में पिछले कल मौसम में करवट ली। सुबह से ही कई जिलों में बारिश हो रही है। जिससे लोगों ने गर्मी से जरूर राहत पाई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : सस्ते राशन में कोई कटौती नहीं, इन परिवारों को मिलेगा पूरा राशन
भारी बारिश ने मचाया कहर
आपको बात दें कि पांवटा साहिब में बीती रात से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। बारिश के कारण कई सड़कें और रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर, उप मंडल अधिकारी पांवटा साहिब ने क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में आज छुट्टियों की घोषणा की है।
11 पंचायतों का संपर्क टूटा
गिरिपार क्षेत्र के आंज भोज में 11 पंचायतों का संपर्क पूरी तरह कट गया है। बारिश के कारण अंबोया खड्ड पर बना पुल मलबे में डूब गया, जिससे पुल को गंभीर नुकसान पहुँचा है और वाहनों की आवाजाही रुक गई है। इससे कामकाजी लोगों को दफ्तर और अन्य आवश्यक स्थानों पर पहुंचने में मुश्किल हो रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरकार जल्द करवाएगी प्री-नर्सरी टीचर्स की भर्ती, जानिए कहां पहुंची फाइल
मलबे से फसलें प्रभावित
स्थानीय किसानों ने बताया कि ग्राम पंचायत पड़दूनी के पास मलबा आने से 500 मीटर के दायरे में उनकी फसलें प्रभावित हुई हैं। किसानों का कहना है कि फसल का नुकसान उनके लिए आर्थिक संकट का कारण बन सकता है। इसके अलावा, क्षेत्र के ऊपरी हिस्से में जंगल में बादल फटने की संभावना जताई जा रही है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है।
लोगों से घरों में रहने की अपील
स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए राहत कार्यों की योजना बनाई है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और जैसे ही बारिश कम होगी, राहत कार्य तेज कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में बारिश का दौर जारी
इस समय, पांवटा साहिब के निवासी सुरक्षित रहने और आपातकालीन सेवाओं से संपर्क बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। बारिश जारी रहने के कारण सभी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
कई जिलों में बारिश का दौर जारी
हिमाचल में अलर्ट के बीच भरी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में तेज़ बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए भरी बारिश का अलर्ट जारी किया है।