शिमला। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक भयानक सड़क हादसा पेश आया है। यहां नाहन के खजूरना पुल के पास चंडीगढ़-देहरादून नेशनल हाईवे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। इस हादसे में गाड़ियां ट्रक की चपेट में आ गई।
ट्रक की चपेट में आई दो गाड़ियां
हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के वक्त वाहनों में महिला समेत कई लोग सवार थे। ट्रक की चपेट में आने से दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में होम स्टे चलाता था बुजुर्ग दंपती, पर्यटकों ने पति के सामने छीनी पत्नी की सांसें
मच गई चीख-पुकार
मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रक खल लेकर पंजाब से पांवटा साहिब की ओर जा रहा था। इसी दौरन खजूरना पुल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर पलट गया। इस दौरान सामने से आ रही एक गाड़ी और हाईवे के किनारे खड़ी एक गाड़ी ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई।
महिला समेत कई लोग थे सवार
गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, हादसे में महिला समेत पांच लोगों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाल कर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन लाया गया।
यह भी पढ़ें : अपने जिले की पहली महिला HAS अफसर बनीं प्रियंका, खुशी से आंखें हुई नम
घायलों की पहचान
- बलदेव निवासी हरियाणा
- विकास निवासी हरियाणा
- कमलजीत निवासी पांवटा साहिब
- सर्वजीत
- मनोज
- घायल महिला का अभी नाम पता नहीं चल पाया है।
शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि हरियाणा के रहने वाले लोग दो गाड़ियों में देहरादून की तरफ से वापस आ रहे थे। इसी बीच वो खजूरना पुल के साथ चाय पीने के लिए रुके हुए थे। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी पर पलट गया।
यह भी पढ़ें : HRTC बस में रात को चढ़ा था व्यक्ति, सुबह सीट पर पड़ी मिली देह
मामले की पुष्टि करते हुए ASP सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि सभी घायल अस्पताल में उपतचाराधीन हैं। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।