#हादसा

June 27, 2024

कालका-शिमला ट्रैक पर ट्रेन के नीचे आया शख्स: नहीं बची जान

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मशहूर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा पेश आया है। कोटी रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान 51 वर्षीय दिला राम के रूप में हुई है- जो कि जिला सोलन के परवाणू क्षेत्र का रहने वाला था।

ट्रेन की चपेट में आने से कटा शरीर

बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 8 बजे दिला राम रेलवे ट्रैक पर गया हुआ था। इसी बीच अचानक उसे चक्कर आया और वह ट्रैक पर गिर गया। इसी दौरान वहां से ट्रेन आ गई और दिला राम उसकी चपेट में आ गया। हादसे में दिला राम का शरीर ट्रेन से कट गया है और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह भी पढ़ें: कहां से आएगा पैसा: 5 साल में सैलरी-पेंशन के लिए ही चाहिए 2.11 लाख करोड़

हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:

ब्यास नदी में गिरा ट्रक- ड्राइवर लापता

यह दर्दनाक हादसा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में पेश आया है। जिला मुख्यालय से करीब तीन किलोमटर दूर वैष्णो माता मंदिर के पास एक ट्रक ब्यास नदी में गिर गया है। हादसे के बाद से अभी तक चालक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि, चालक की तलाश के लिए मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। क्षतिग्रस्त ट्रक को नदी से...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खाई में गिरी दूध ले जा रही गाड़ी- 5 लोग थे सवार

हिमाचल के कुल्लू जिला में सुबह-सवेरे एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां आनी में एक दूध की सप्लाई करने वाली गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के समय गाड़ी में चालक सहित पांच लोग सवार थे। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि, चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह-सवेरे यह लोग गाड़ी में सवार होकर दूध...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख