शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां झाकड़ी इलाके में चालक की लापरवाही के कारण बोलेरो केंपर खड्ड में गिर गया है। हादसे के वक्त बोलेरो में तीन लोग सवार थे। हादसे में एक महिला का सुहाग उसकी आंखों के सामने उजड़ गया है।
महिला के सामने उजड़ा उसका सुहाग
मृतक की पहचान 48 वर्षीय राम लाल के रूप में हुई है- जो कि मोलागी का रहने वाला था। हादसे में रामलाल की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, उसकी पत्नी राधा देवी (48) और चालक अर्जुन (34) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: गर्मी के बीच खड्ड में नहाने गया था अभिनव: उसी में डूबा- 24 साल थी उम्र
लगवाया हुआ था घर का काम
बताया जा रहा है कि राम लाल ने घर का काम लगवाया हुआ था। इसी के लिए मंगलवार देर शाम रेत के कट्टे बोलेरो केंपर नंबर HP25A-1850 में लाद कर लेकर जा रहे थे। इसी बीच जैसे ही बोलेरो गानवी के पास पहुंची तो चढ़ाई में बोलेरो चालक से आगे नहीं बढ़ पाई और अचानक बैक होने लगी।
बैक होकर खड्ड में गिरी बोलेरो
इसी दौरान बोलेरो में सवार 43 वर्षीय बगड़ू राम बोलेरो के पिछले टायर में पत्थर रखने के लिए नीचे उतर गया। मगर तब तक बोलेरी तेजी से बैक हो गई और सड़क से करीब 70 मीटर नीचे गानवी खड्ड में जा गिरी। हादसे में रामलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उसकी पत्नी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: अचार की फैक्ट्री में लगे करंट के झटके: 21 साल का अर्जुन स्वर्ग सिधार
चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत कार्य शुरू कर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। मामले में पुलिस ने IPC की धारा 279, 337, 304A के तहत मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।