#हादसा

June 17, 2024

पानी पिलाने के चक्कर में लग गई आग: 1,000 से अधिक सेब के पौधे स्वाहा- पढ़ें पूरी खबर

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आग लगने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। वहीं, कई इलाकों में सूखा पड़ा हुआ और लोगों को पानी की कमी के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पानी की पाइपों को ठीक करने का काम चला हुआ है। मगर इसी बीच यहां कोटखाई में जलशक्ति विभाग के ठेकेदार की गलती के कारण एक हजार से ज्यादा सेब और नाशपाती के पौधे जलकर राख हो गए हैं। पौधे जलने से बागवानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: परिवार के उतरते ही खाई में गिरी कार, पंजाब के पर्यटक की गई जान मामले में ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में जल शक्ति विभाग के ठेकेदार वेल्डिंग का काम कर रहे थे। जिससे आग भड़क गई और सेब और नाशपाती के बगीचे आग की भेंट चढ़ गए। ग्रामीणों ने बताया कि यहां जल शक्ति विभाग के ठेकेदार पाइप लाइन का कामर करवा रहे हैं। वेल्डिंग के काम के दौरान चिंगारी से सूखी पत्तियों और घास ने पकड़ ली और बगीचों को भी अपनी चपेट में ले लिया। लोगों का कहना है कि आग लगने की संभावना को देखते हुए काम बंद करने के लिए भी कहा गया था। मगर इसके बावजूद ठेकेदार ने कार्य चालू रखा।

हिमाचल से जुड़ी इन दो खबरों को भी पढ़ें

परिवार के साथ आया था घूमने: राफ्टिंग के बाद गई जान

यह हादसा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में पेश आया है। यहां अपने परिवारके साथ कुल्लू-मनाली की वादियां घूमने आए 62 वर्षीय की व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान प्रदीप कुमार जैन निवासी कर्नाटक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रदीप राफ्टिंग के मजे ले रहा था। इसी बीच अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

युवक की बेरहमी से हत्या: खून से सनी मिली लाश

हत्या का यह मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से सामने आया है। जहां एक युवक बेरहमी से हत्या कर दी गई है। युवक का सिर पत्थर से कुचला हुआ है और उसके मुंह में गले तक लकड़ी का डंडा भी घुसाया गया है। मृतक युवक यहां एक कंपनी में काम करता था और अपने भाई के साथ रहता था। युवक का शव किराये के कमरे के पास ही खेत में खून से सना मिला है। हिमाचल में इस तरह की बेरहमी से की गई हत्या का शायद यह पहला ही मामला होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख