#हादसा

October 17, 2024

हिमाचल : काम से घर लौट रहे थे चार दोस्त, खाई में गिर गई स्कॉर्पियो

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक ही क्षेत्र में दो दर्दनाक सड़क हादसे पेश आए हैं। जिले के चौपाल क्षेत्र में हुए एक ही दिन में हुए दो हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे इतने भयानक थे कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

खाई में गिरी स्कॉर्पियो

हादसे में एक कार और स्कॉर्पियो बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ताजा मामले में एक स्कॉर्पियो जीप गहरी खाई में गिर गई। हादसे के वक्त स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे। हादसे का शिकार हुए ये लोग काम से वापस घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पत्नी ने कर दिया पति के साथ 'खेला' - पति ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

स्कॉर्पियो में 4 लोग थे सवार

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा बीते कल देर रात पेश आया है। हादसे के वक्त चार लोग स्कॉर्पियो नंबर HP-08C-0346 में सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नेरवा से लगभग 15 किलोमीटर दूर शामठा टिक्करी मार्ग पर पीपलाह क्षेत्र में अचानक चालक ने जीप से नियंत्रिण खो दिया और जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

2 की मौत, दो गंभीर घायल

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से सभी लोगों को बाहर निकाला। मगर हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और अन्य दो गंभीर रूप से घायल हुए थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पड़ोसी ने 9 वर्षीय बच्ची के साथ किया था मुंह काला, अब हुआ अरेस्ट

काम से लौट रहे थे घर

घायलों को उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों को IGMC शिमला रेफर कर दिया। मृतकों की पहचान प्रताप हसंटा (38) निवासी बासरा टिक्करी और तुना राम (41) निवासी बिहार के रूप में हुई है। जबकि, दोनों घायल भी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। बिहार मूल के तीनों व्यक्ति प्रताप के पास काम कर रहे थे।

कैसे पेश आया हादसा?

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के DSP चौपाल सुशांत शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू ने दिवाली से पहले बुलाई कैबिनेट- जानिए क्या तोहफा देगी सरकार

खाई में गिरी कार

आपको बता दें कि बीते कल ही चौपाल थाना क्षेत्र में एक भयानक सड़क दुर्घटना ने तीन लोगों की जिंदगी छीन ली थी। यह हादसा मुडांहलानी से पुलबाहल जाने वाली सड़क पर हुआ, जब एक ऑल्टो कार नंबर HP10C 0476 नियंत्रण खो बैठी और लिहाट नाले के किनारे ढलान में 400 मीटर नीचे तक जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। विदित रहे की पिछले कुछ समय से हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ गया है। ज्यादातर हादसे चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण पेश आते हैं। इन हादसों में कई घरों के चिराग बुझ गए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख