#हादसा

July 24, 2024

शादी में कैटरिंग के लिए गए थे पांच यार: गहरी खाई में गिरी कार, 3 ही बच पाए

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक भयानक सड़क हादसा पेश आया है। यहां शादी में कैटरिंग के लिए जा रही एक कार गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त कार में पांच युवक सवार थे। हादसे का शिकार हुए सभी युवकों की उम्र 25 साल से भी कम है और सभी हिमाचल के अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं।

2 युवकों की मौत, 3 गंभीर घायल

हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए IGMC अस्पताल शिमला में भर्ती करवाया गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी नीतिका बनी लेफ्टिनेंट, AIIMS का एग्जाम भी किया क्वालीफाई मृतकों की पहचान 25 वर्षीय लक्की शर्मा निवासी बिलासपुर और 23 वर्षीय इशांत निवासी सोलन के रूप में हुई है। घायलों की पहचान राकेश (23) सोलन, भरत (19) और पंकज (19) निवासी शिमला के रूप में हुई है।

शादी में कैटरिंग के लिए गए थे

बताया जा रहा है कि यह पांचों युवक कार में सवार होकर एक शादी समारोह में कैटरिंग से जुड़े काम के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, हादसा राजधानी शिमला के रोहड़ू में सुंगरी की समरकोट सड़क पर देर रात पेश आया है। रात करीब दो बजे युवकों की कार शडेनाली के पास 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। यह भी पढ़ें: दो ट्रक में भरी थी 23 गाय, बरकत अली, मोहम्मद अख्तर और यासीन हुए अरेस्ट

150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार

हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, कार सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए रोहड़ू अस्पताल भेजा गया। जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने IGMC शिमला रेफर कर दिया। साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख