#हादसा

August 23, 2024

पब्बर नदी में गिरी कार, पति-पत्नी की गई जा.न, डेढ़ साल की बच्ची लापता

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर गाड़ी चलाना हर किसी के बस की बात नहीं हैं। इन सड़कों पर कई दर्दनाक हादसे पेश आते हैं। इन हादसों में बहुत सारे लोगों की जान भी चली जाती हैं। यहां बहुत सारी सड़कें ऐसी भी हैं जहां पैरापिट और क्रैश बैरियर नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में इन सड़कों पर हादसों की आशंका बनी रहती है।

पब्बर नदी में गिरी कार

ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पेश आया है। जहां जुब्बल क्षेत्र के अंटी भालू क्यारी घेली प्रोजेक्ट सड़क पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में गिर गई है।
यह भी पढ़ें: युवती के साथ शख्स ने दो बार किया अनर्थ, एक बार तो घर में घुस आया

खबर के मुख्य बिंदू:

  • पब्बर नदी में गिरी कार
  • कार में सवार थे तीन लोग
  • पति-पत्नी की गई जान
  • डेढ़ साल की बच्ची लापता
  • सर्च ऑपरेशन में आई परेशानी
  • कैसे पेश आया हादसा?
  • कब तक पूरा होगा सर्च ऑपरेशन?

पति-पत्नी की मौत, बच्ची लापता

हादसे के वक्त कार में तीन सवार थे। हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई है। जबकि, डेढ़ साल की बच्ची लापता है। मृतकों की पहचान सुशील कपरेटा (29) और ममता (27) निवासी जुब्बल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बीती शाम सुशील और ममता अपनी डेढ़ साल की बच्ची के साथ कार में सवार होकर अंटी भालू क्यारी घेली प्रोजेक्ट सड़क से कहीं जा रहे थे। इसी बीच अचानक उनकी कार नंबर HP10-9397 अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में गिर गई। हादसे में सुशील और ममता की मौत हो गई। यह भी पढ़ें:  हिमाचल: स्क्रब टायफस वाले कीड़े ने मां-बेटे को काटा, दोनों स्वर्ग सिधारे

डेढ़ साल की बच्ची का नहीं चल पाया पता

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन से पति-पत्नी के शवों को नदी से निकाला। मगर अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन पूरा नहीं हो पाया। जिस कारण कार में सवार डेढ़ साल की बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया। मामले की पुष्टि करते हुए SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। बीती रात अंधेरा और नदी में उफान होने के कारण सर्च ऑपरेशन में काफी कठिनाई आई। इस कारण अभी तक बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाया है।

सर्च ऑपरेशन नें जुटी टीमें

फिलहाल, पुलिस टीम और आपाताकालीन सेवाएं दुर्घटनास्थल पर जुटी हुई हैं। बच्ची को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से एहितयात बरत कर गाड़ी चलाने की अपील की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख