#हादसा

August 17, 2024

200 फीट गहरी ढांक में गिरी कार- 2 स्वर्ग सिधारे, 3 पहुंचे अस्पताल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते कई रोज से सड़क हादसों में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। आए दिन जिला के किसी न किसी क्षेत्र में वाहन दुर्घटनाओं के समाचार मिल रहे हैं। इस बीच हादसे का ताज़ा मामला शिमला के रामपुर के तहत आते ननखड़ी में पेश आया है। जहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 2 लोगों की मौत व 3 लोग जख्मी हो गए हैं।

चालक ने अचानक खोया नियंत्रण

मिली जानकारी के अनुसार, ननखड़ी में बीते कल शुक्रवार की देर शाम को एक कार (HP-06B, 5061) गडासू से शोली की तरफ आ रही थी। यह भी पढ़ें: रामपुर डमराली में बादल फटा: बह गई सड़क, प्रदेश भर में अलर्ट इस बीच गाड़ी जब गडासू जीरो प्वाइंट के पास पहुंची तो चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। इससे पहले कि चालक कुछ समझ पाता कार सड़क से लुढ़कती हुई तकरीबन 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।

कुल 5 लोग थे सवार

सड़क हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरी कार से 5 लोगों को बाहर निकाला। कार सवार लोगों को जख्मी हालत में स्थानीय अस्पताल बेलू पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।

मृतक व घायलों की पहचान

यह भी पढ़ें: हिमाचल आए थे 5 यार: एक ब्यास में डूबा तो दूसरा भी बचाने के लिए कूद गया हादसे में मृतकों की पहचान भजन लाल पुत्र शेर सिंह निवासी गांव नोटी शोली-ननखड़ी व देवराज पुत्र कमला नंद गांव धनावली-ननखड़ी के रूप में कि गई है। इसके अलावा कपिल पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव नोटी, प्रदीप पुत्र राधा सिंह गांव नोटी व लोकेश पुत्र प्रताप ग्राम नोटी घायल हो गए हैं। तीनों घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

आज किया जाएगा पोस्टमार्टम

मामले की पुष्टि करते हुए DSP नरेश शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों से कार दुर्घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसमें दो कार सवारों की मौत हो गई है। यह भी पढ़ें: पानी में उलटी पड़ी थी महिला, सैर पर निकले लोगों ने देखा- जांच शुरू दोनों मृतकों के शवों का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिसके बाद शव उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख