शिमला. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. सुबह सवेरे राजधानी शिमला के झाकड़ी में बादल फटने के कारण तक़रीबन 32 लोग लापाता हो गए हैं. जिसमें से अब दो लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है.
दो लोगों के मिले बॉडी पार्ट्स
यह भी पढ़ें : मंडी में फटा बादल: 11 से ज्यादा लोग लापता, कई घर बहे
जानकारी के अनुसार, झाकड़ी की समेज नदी में बादल फटने से आई बाढ़ में तकरीबन 32 लोग बह गए हैं. जिनमें से अब तक दो लोगों के बॉडी पार्ट्स रेस्क्यू टीम को मिले हैं. SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि रेस्क्यू में शामिल टीमों को दो लोगों के बॉडी पार्ट्स मिले हैं.
DC, SP खुद ले रहे जायजा
DC शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि ITBP और स्पेशल होम गार्ड, अग्निशमन दल, सुन्नी डैम प्रबंधन सहित अन्य विभागों को शामिल किया गया है. सभी टीमें एक साथ राहत व बचाव कार्य में जुट जायेंगी. उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस व अन्य आधारभूत सुविधाएं इस रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : हिमाचल में तीन जगह फटा बादल: भूकंप भी आया, 48 लोग लापता
कुल्लू के निरमंड में भी सात लोग लापता
DC शिमला ने जानकारी देते हुए बताया गया कि राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. शिमला में बादल फटने से समेज नदी में बाढ़ आ गई है, साथ ही बताया गया कि 7 लोग शिमला जिला से सटे कुल्लू के तहत आते निरमंड के बागीपुल में भी लापता हुए हैं.