शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। जहां श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान लंगर लगाने जा रहे सेवादार की जान चली गई है। जान गंवाने वाले शख्स का नाम सिद्धार्थ शर्मा बताया गया है जिनकी उम्र 31 साल थी।
रास्ते में फिसला पैर- खाई में गिरे
रामपुर बुशहर के रहने वाले सिद्धार्थ शर्मा श्रीखंड महादेव यात्रा पर अन्य श्रद्धालुओं के साथ लंगर सेवा करने को गए थे मगर चढ़ाई के दौरान बाराहटी नाला के पास उनका पर फैसला और वह करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा समाए। इस हादसे में सिद्धार्थ शर्मा को गहरी चोट लगी इसलिए उन्हें आनन फानन में कल शाम को ही रामपुर स्थित खनेरी अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें: बस अड्डे पर अचेत पड़ा मिला 21 वर्षीय प्रिंस, अस्पताल ले गए मगर..
मगर सिद्धार्थ की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगामी इलाज के लिए चिकित्सकों ने आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। हालांकि, इस सब के बावजूद भी सिद्धार्थ की जान को नहीं बचाया जा सका।
गर्भवती पत्नी-बेटी-बहन और माता-पिता को छोड़ गए
सिद्धार्थ अपने पीछे गर्भवती पत्नी, 5 साल की बेटी, एक कुंवारी बहन और माता-पिता को छोड़ गए हैं। सिद्धार्थ के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही उनके घर में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा है।
यह भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड को जंगल में मिला हड्डियों का ढांचा : पास पड़े थे कपड़े- चप्पलें
मामले का पता चलने के बाद पुलिस ने मृतक शख्स केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ शर्मा रामपुर बाजार में अपनी खुद की दुकान चलाते थे और वह रामपुर की एक समिति के सदस्य भी थे। यह समिति हर साल श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान लंगर सेवा करने जाती है।
इस साल हुई पांचवीं मौत है ये
बीते गुरुवार को भी समिति के अन्य सदस्यों के साथ सिद्धार्थ लंगर का सामान लेकर श्रीखंड महादेव यात्रा की ओर जा रहे थे मगर मध्य मार्ग में ही यह दुखद हादसा हो गया। आपको बता दें की इस साल श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान हुई यह अब तक हुई पांचवी मौत है।
हालांकि, इसके पहले हुई चार मौतें आधिकारिक तौर पर यात्रा शुरू होने से पहले हुई थी। बहरहाल इस संबंध में निरमंड पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और नियम अनुसार कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।