#हादसा

November 17, 2024

हिमाचल : डैम में गिरी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के चार लोग थे सवार, मची चीख-पुकार

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क से पंड़ोह डैम में गिर गई है। हादसे के वक्त स्कॉर्पियो में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। गाड़ी के गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।

पंडोह डैम में गिरी स्कॉर्पियो

हादसे के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। एक ही परिवार के चार लोग अपने संबंधियों के घर से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान इनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : आखिर क्यों जिंदगी से तंग आ गया कमल? ढाबे पर काम कर पालता था परिवार

बेटे के ससुराल गई थी महिला

जानकारी के अनुसार, पंडोह का रहने वाला डोला राम अपनी मां, पत्नी और बेटी के साथ बीते कल अपने ससुराल बांदल गया हुआ था। रात को वहां रुकने के बाद आज सुबह पूरा परिवार वापस अपने घर स्कॉर्पियो गाड़ी से पंडोह के लिए निकला था।

स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे

इसी बीच सुबह करीब 10 बजे बाखली माता मंदिर वाली सड़क की तरफ बड़ा नाला के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पंडोह डैम में गिर गई। हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि, उसमें सवार परिवार के सभी सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी घायलों को पानी में से बाहर निकालकर जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया। यह भी पढ़ें : मां तो मां होती है साहब- रंगड़ों ने किया अटै.क, बच्चे को गोद में छिपा खुद के दिए प्राण

बेटे के सामने मां ने त्यागे प्राण

इस दौरान एक महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि, बाकी तीनों घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं। मृतक की पहचान मथुरा देवी (68) के रूप में हुई है। महिला की मौत की खबर सुनने के बाद हादसे के शिकार हुए अन्य सदस्यों में चीख-पुकार मच गई। उधर, हादसे की सूचना मिते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख