शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां रामपुर के भद्राश में एक स्कूटी NH-5 पर खड़ी मिक्सर मशीन से टकरा गई है। हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
परिजनों को मिली मौत की खबर
हादसे की खबर परिजनों को मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन घर में बेटे के आने का इंतजार कर रहे थे। हादसे के बारे में सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पोल से लदी जीप खाई में गिरी, अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया ड्राइवर
मिक्सर से टकराई स्कूटी
जानकारी के अनुसार, हादसा बीती रात पेश आया है। यहां एक युवक अंकुश ने दत्त नगर में NH-5 के किनारे पर खड़ी मिक्चर के पास एक स्कूटी को दुर्घटनाग्रस्त देखा। साथ ही उसने देखा कि स्कूटी सवार युवक पास में बेसुध हालत में पड़ा हुआ था।
युवक को मिली दर्दनाक मौत
इसके बाद अंकुश ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि व्यक्ति की मौत मिक्सर से स्कूटी टकराने के कारण हुई है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय संजय कुमार के रूप में हुई है- जो कि कुल्लू के नित्थर का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : टैक्सी में चरस की डील करने निकला था शख्स, बीच रास्ते में पुलिस से हुआ सामना
CCTV खंगाल रही पुलिस
मामले की पुष्टि करते हुए DSP रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणोंं की जांच की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर लगे CCTV की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।