शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दुखद हादसा पेश आया है। यहां चाबा के पास एक ट्रक सतुलज नदी में गिर गया है। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है। बचाव टीमें नदी से मृतक का शव निकालने में जुटी हुई हैं। मगर अभी तक मृतक का शव नहीं मिल पाया है। रेस्क्यू के दौरान पुलिस को नदी में डूबे ट्रक के एक छोटे हिस्से में मृतक के पैर दिखाई दिए हैं। मृतक की उम्र 27 वर्षीय बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि युवक पिछले तीन साल से ट्रक चलाने का काम कर रहा था। हादसे के वक्त वह लुहरी से सुन्नी की तरफ जा रहा थी। इसी बीच चाबा के पास ट्रक हादसे का शिकार हो गया और सतलुज नदी में समा गया। सूचना मिलते ही सुन्नी पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर लापता ट्रक और चालक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
इस दौरान पुलिस को नदी में डूबे ट्रक के एक छोटे हिस्से में मृतक के पैर दिखाई दिए। फिलहाल, बचाव कर्मी शव को बहार निकालने में जुटे हुए हैं। पुलिस ने घटना के संदर्भ में IPC की धारा 278 और 304ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल से जुड़ी यह दो बड़ी खबरें भी पढ़ें:
खड्ड में डूबा 18 साल का सूरज: घर से निकला था घूमने
यह दर्दनाक हादसा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पेश आया है। जहां फतेहपुर के रहने वाले 18 वर्षीय सूरज की डूबने से मौत हो गई है। युवक अपने दोस्तों के साथ कांगड़ा ब्रजेश्वरी मंदिर में दर्शन करने आया था।
बताया जा रहा है भीषण गर्मी के चलते कांगड़ा पहुंचने पर बनेर खड्ड में वह नहाने चला गया। उसके दोस्तों ने उसे यंहा नहाने से मना भी किया, लेकिन वह नहीं माना और नदी में नहाने उतर गया। इसी बीच..
.पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बेटा ना होने पर ताने मारते थे ससुराल वाले: खेत में मिली लाश
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में तीन बच्चियों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मामले में मृतका के पिता ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पिता का आरोप है कि बेटा ना होने पर उनकी बेटी को उसके सुसराल वालों ने मौत के घाट उतार दिया है।
मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद उनकी बेटी की तीन बेटियां पैदा हुई थी। इसी के चलते उसके पति, ससुर, जेठ और ननद ने उसे ताने मारने और परेशान करना शुरू कर दिया। इसके कारण उनकी बेटी मानसिक रूप से परेशान रहने लगे और अक्सर अपनी बेटियों को लेकर मायके आ जाया करती थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें