शिमला। हिमाचल प्रदेश में 31जुलाई और 1 अगस्त दो दिन हुई तबाही के चलते गांव के गांव बिखर गए। कई लोग आज दिन तक लापता है और कुछ की लाशें मिली भी तो क्षत-विक्षत हालात में। आज सुन्नी में कोल डैम के पास दोघरी में एक शव बरामद हुआ है।
बता दें कि 31 जुलाई की रात को आए पानी के जलजले में रामपुर का समेज गांव भी चपेट में आया। जिसमें 36 लोग लापता हुए। जिसमें 21 शवों को सर्च ऑपरेशन चलाकर खोज दिया गया है। वहीं, बाकी की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: नाइजीरियन मूल की ‘नकली लड़की’ ने हिमाचली बंदे को लगाया चूना, 17 लाख ठगे
15 साल की लड़की का शव
दोघरी में आज सुबह के समय यह शव बरामद किया गया। शव काफी क्षत-विक्षत हालात में मिला है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शव 14-15 साल की लड़की का है। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अभी भी चल रहा सर्च ऑपरेशन
36 लोगों में से अभी 21 के शव बरामद कर दिए गए है। वहीं अन्य की खोज के लिए पुलिस के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। ये जानकारी उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने दी है। अभी 15 लोगों की खोज बाकी है।
यह भी पढे़ं: फ्रिज में हुआ ऐसा धमाका टूट गई बिल्डिंग की दीवारें, अंदर बैठे थे तीन लोग
दोघरी में पहले भी मिल चुके हैं शव
वहीं, रामपुर से 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुन्नी डैम में पहले भी कई शव मिल चुके है। जो कि समेज गांव और बागीपुल से बहकर यहां तक पहुंचे। सुन्नी डैम और आसपास के इलाकों से 10 से अधिक शवों को बरामद किया गया है। वहीं समेज में हुई त्रासदी में बहे लोगों की लाशें अब ये डैम उगल रहा है।
आसपास चल रहा सर्च ऑपरेशन
जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ सुन्नी में ही डैम होने के कारण रामपुर और कुल्लू क्षेत्र का मलबा नदी के साथ बहता हुआ यहां तक आता है। ऐसे में ये डैम पहले भी कई लाशों को उगल चुका है। समेज गांव में सर्च ऑपरेशन बंद करने के बाद अब इसी इलाके के आस-पास खोज जारी है।