ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां चुरूडू रेलवे स्टेशन के पास एक 75 वर्षीय महिला साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई है। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतका की पहचान कमला देवी के रूप में हई है- जो कि सेरी की रहने वाली थी।
ट्रेन के चपेट में आई महिला
जानकारी के अनुसार, कमला देवी मंगलवार शाम को साबरमती एक्सप्रेस दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन से चुरूडू रेलवे स्टेशन जा रही थी। इसी दौरान वह अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई और बुरी तरह से घायल हो गई।
मौके पर तोड़ा दम
इसी बीच जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:
फंदे से लटका मिला इंजीनियर का शव
यह सनसनीखेज मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां कोटला में फोरलेन निर्माणकार्य में जुटी कंपनी के कर्मी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। मृतक की पहचान अमित धीमान के रूप में हुई है- जो कि महज 27 साल का था।
अमित अपने साथियों से यह कहकर निकला था कि वह बाहर से खाना खाने जा रहा है। मगर रात भर अमित घर नहीं लौटा। अगली सुबह पुल के...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तीन बच्चों से छिन गई मां की ममता
यह दुखद खबर हिमाचल के जिला ऊना से सामने आई है। यहां तीन बच्चों की मां ने गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। जिस कारण उसकी मौत हो गई है। मृतका अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गई है।
परिजनों का कहना है कि सुबह महिला ने खुद खाना बनाया और उसके बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उसे...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें