#हादसा

September 26, 2024

हिमाचल : बस स्टेंड की तरफ जा रहा था युवक, सड़क पार करते टेंपो ने कुचला

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां चंडीगढ़-मनाली NH पर सुंदरनगर में टेंपो की चपेट में आने से एक युवक की दुखद मौत हो गई है। हादसे के वक्त युवक सड़क क्रॉस कर सामने की तरफ जा रहा था।

सड़क क्रॉस कर रहा था युवक

जानकारी के अनुसार, हादसा बुधवार दोपहर बाद पेश आया है। सुंदरनगर के ललित चौक पर युवक सड़क क्रॉस कर बस स्टेंड की ओर जा रहा थी। इसी दौरान युवक बिलासपुर से धनोटू की ओर जा रहे टेंपो नंबर HP11B-3427 की चपेट में आ गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल के 7 जिलों में अलर्ट : जीवन पर संकट- सड़कें-पुल टूटे, स्कूल बंद

टेंपो की चपेट में आने से हुई मौत

हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान 34 वर्षीय मुगीश आलम के रूप में हुई है- जो कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला था।

परिजनों को मिली बेटे की मौत की खबर

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध कर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख