#हादसा

June 12, 2024

हिमाचल में पलटी दूध-दही से भरी हुई पिकअप: 32 साल के चेतन का दुखद निधन

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों में गाड़ी चलाना हर किसी के बस की बात नहीं हैं। यहां गाड़ी चलातेव वक्त मोड़ों में अच्छे-अच्छे ड्राइवरों के पसीने छूट जाते हैं। यही कारण है कि बहुत बार ऐसा होता है कि वाहन चालक की जरा सी लापरवाही उसकी मौत का कारण बन जाती है। ऐसा ही एक हादसा प्रदेश की राजधानी शिमला में पेश आया है।

लापरवाही ने ली चालक की जान

यहां दूध और दही के पैकेट की सप्लाई लेकर जा रही पिकअप बीच सड़क के पलट जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में 32 वर्षीय पिकअप चालक की मौत हो गई है। शुरुआती जांच में हादसे की वजह पिकअप चालक की लापरवाही बताई जा रही है।

रोजाना हरियाणा से आता था शिमला

बताया जा रहा है कि पिकअप चालक चेतन गुलिया (32) रोजाना हरियाणा से दूध और दही की सप्लाई लेकर अप्पर शिमला आता था। चेतन हरियाणा के पंचकूला का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: रात को खाई में गिरी मामा-भांजे की कार, सुबह लगा लोगों को पता

सड़क के बीच पलटी पिकअप

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह चेतन पिकअप नंबर HR68C-1929 में अप्पर शिमला की ओर जा रही था। इसी बीच मशोबरा बाइफरकेशन के पास पहुंचते ही पिकअप से उसका संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर कुफरी सड़क से पलट कर मशोबरा सड़क पर जा गिरी।

IGMC में तोड़ा दम

हादसे के वक्त पिकअप में सिर्फ चालक की मौजूद था। हादसे में पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, मौजूद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से चालक को गंभीर हालत में IGMC शिमला पहुंताया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पांच बेटियों को रोता छोड़ गया पिता, छत पर ल*टका मिला
उधर, मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ढली पुलिस ने हादसे के संदर्भ में IPC की धारा 279 और 304ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख