मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक बड़ा हादसा पेश आया है। यहां सुंदरनगर उपमंडल में शिकारी माता मंदिर से लौट रही एक पिकअप गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त गाड़ी में दो लोग सवार थे। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबिक, दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
एक की गई जान, दूसरा IGMC रेफर
मृतक की पहचान 34 वर्षीय अनंतराम निवासी सोझा बैहली के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद IGMC शिमला रेफर कर दिया गया है। घायल व्यक्ति की पहचान 36 वर्षीय हेमराज के रूप में हुई है- जो कि सोझा बैहली का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: व्यवस्था परिवर्तन: सरकारी कुर्सी पर बैठ गया यूथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव, किया हंगामा
मंदिर से लौट रहे थे वापस घर
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए दोनों लोग बुधवार सुबह पिकअप जीप में सवार होकर शिकारी माता मंदिर से वापस अपने घर सोझा बैहली जा रहे थे। इसी बीच भलाणा गांव के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
200 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी
गहरी खाई में गिरने के कारण गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद IGMC शिमला रेफर कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:
महिला की आंखों के सामने उजड़ा उसका सुहाग
यह दुखद मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां झाकड़ी इलाके में बोलेरो चालक की लापरवाही के कारण एक महिला की आंखों के सामने उसका सुहाग उजड़ गया है। दोनों पति-पत्नी बोलेरो में सवार होकर अपनी घर की ओर जा रहे थे।
इसी बीच बोलेरो चालक से चढ़ाई में बोलेरो ऊपर नहीं चढ़ पाई और अचानक बैक होकर नीचे खड्ड में जा गिरी। हादसे में महिला के पति की मौके पर मौत हो गई। जबकि, महिला और...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
टेंपो वाले की एक गलती ने छिनी युवक की जिंदगी
यह दर्दनाक हादसा हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में पेश आया है। यहां न्यू नालागढ़ में एक टेंपो और बाइक की आपस में टक्कर हो गई है। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि हादसा टेंपो चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। हादसा स्कूल के...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें