सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिल में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां धर्मपुर में एक टिप्पर 100 फुट गहरी खाई में गिर गया है। हादसे के वक्त टिप्पर में सिर्फ चालक की सवार था। टिप्पर के खाई में गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।
टिप्पर चालक की दर्दनाक मौत
दिन-दिहाड़े हुए इस भयानक हादसे में टिप्पर के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में चालक की भी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का सरकारी अफसर बना छोटे से गांव का बेटा, मिली बड़ी जिम्मेदारी
गहरी खाई में गिरा टिप्पर
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा धर्मपुर-आंजी सड़क पर कैंची मोड़ के पास पेश आया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक टिप्पर अचानक अनियंत्रित होकर 100 फुट गहरी खाई में गिर गया। टिप्पर के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
चकनाचूर हो गया वाहन
हादसे में टिप्पर चकनाचूर हो गया और चालक को जान बचने का मौका भी नहीं मिला। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत कर क्षतिग्रस्त वाहन में अचेत अवस्था में पड़े ड्राइवर को बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है- जो कि मोहाली का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मंदिर दर्शन करने आया था परिवार, बेटी के सामने मां ने ली अंतिम सांस
कैसे पेश आया हादसा?
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि हादसा टिप्पर के असंतुलित होने के कारण पेश आया है। मगर हादसे के असली कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें : युवाओं के लिए प्रेरणा बने संजय, जी-तोड़ मेहनत कर पाई अफसर की कुर्सी
मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।